Joram First Look: Manoj Bajpayee की फिल्म ‘Joram’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्टर की आँखों में दिखा दर्द

बॉलीवुड एक्टर मनोज भाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘जोरम’ का फर्स्ट लुक अब सामने आ चूका हैं। जो देखने के बाद दर्शक अभी से उत्साहित हो गए हैं।

Manoj Bajpayee Starrer Joram First Look: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जितने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और लेखक-निर्देशक देवाशीष मखीजा (Devashish Makhija) का कोलैबोरेशन हमेशा एक ट्रीट की तरह साबित हुआ है, चाहे वह शॉर्ट फिल्म ‘तांडव’ हो या डार्क ड्रामा ‘भोंसले’. इस जोड़ी ने हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीता है और उनकी पहली पसंद साबित हुई है। अब इस जोड़ी को एक बार फिर से फिल्म ‘जोरम’ (Joram) में देखा जायेगा। वही अब इस फिल्म से मनोज बाजपेयी का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जिसमें एक्टर बहुत ही दमदार नज़र आ रहे हैं। आँखों में गुस्से वाला आँसू देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि मखीजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जोरम’ (Joram First Look) के पहले पोस्टर में मनोज के किरदार को बिखरे बालों और लाल आंखों के साथ दिखाया गया है। इस फर्स्ट लुक में उन्होंने गमछे से सिर को ढका भी हुआ है। अब इस फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी को ढूढ़ रहे हैं भावुक होकर। ऐसा कह सकते हैं कि उनका लुक काफी सीरियस दिख रहा है।

मनोज भाजपेयी की इस फिल्म को हाल ही में भारत के फिल्म बाजार की सिफारिश (एफबीआर) स्ट्रैंड में चुना गया था। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने कहा था,’जोरम’ एक बहुत ही अनूठी अवधारणा वाली कहानी है। हमने बहुत कठिन स्थानों पर इसकी शूटिंग की है और यह स्टूडियो और प्रोडक्शन की टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं था। इस पर काम करना वाकई सौभाग्य की बात थी, अब जब हमारी फिल्म ने फिल्म बाजार को पसंद कर लिया है, तो मैं काफी स्तब्ध हूं.”

इसी के साथ ही बता दें कि फिल्म ‘जोरम’ का निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है। एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने हाल ही में फिल्म की समाप्ति का जश्न मनाया और निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। फिल्म के फर्स्ट लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनोज भाजपेयी की यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: Tusshar Kapoor और Seerat Kapoor पहुंचे Indian Idol 13 के सेट पर Maarrich का प्रमोशन करने

Latest Posts

ये भी पढ़ें