Manisha Koirala को Shehzada में Kartik Aaryan की मां बनना इसलिए लगा बुरा

इस साल आई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में मनीषा कोइराला ने उनकी मां का किरदार निभाया था।

Manisha Koirala felt bad being Kartik Aaryan mother in Shehzada: इस साल की शुरुआत में आई कार्तिक आर्यन की फैमिली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘शहजादा’ जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने कार्तिक आर्यन की मां किरदार निभाया था। हालांकि, मनीषा को फिल्म में कार्तिक की मां बनना अच्छा नहीं लगा। 

मनीषा ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म शहजादा में कार्तिक की मां बनने को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’’उन्होंने इस फिल्म में कार्तिक की मां को रोल इसलिए निभाया, क्योंकि वे कई दिनों से सीरियस फिल्मों में काम कर रहीं तो उन्होंने सोचा कि अब एक कर्मिशियल फिल्म भी करनी चाहिए।’’ लेकिन यह रोल निभाकर उन्हें थोड़ा बुरा लगा, क्योंकि यह एक कैरेक्टर रोल था। मनीषा ने कहा कि, “पूरी दुनिया आपके चारों ओर घूमती है, लेकिन एक बार जब आप कैरेक्टर रोल निभाना शुरू करते हैं तो पूरा सेटअप बदल जाता है, इसलिए यह रोल निभाकर थोड़ा सा बुरा महसूस हुआ।’’

इसके अलवा मनीषा ने कहा कि, ‘’उन्हें जो भी रोल ऑफर किए जा रहे हैं, वह उसमें अपना पूरा योगदान दे रही हैं। अब उन्होंने बड़ी उम्र वाले रोल करना स्वीकार लिए हैं, क्योंकि उन्हें बड़े उम्र वाली भूमिकाओं से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।’’

बात करें, फिल्म शहजादा की तो इस फिल्म को फरवरी 2023 में रिलीज किया गया था। यह अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अल्ला वैकेंठुप्रेमेुल की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म पर शाहरुख खान की पठान का असर पड़ा, जिसके कारण से इस फिल्म को कम दर्शक मिले। कार्तिक की यह पहली एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म को रोहित धवन द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कृति सेनन थी। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला अहम भूमिकाओं में थे। इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। 

ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने Nagina 3 को लेकर दिए सकेंत, बोले आप लोगों को अच्छी तरह से इसके बारे में पता है

ताज़ा ख़बरें