देशभर में नए साल का जश्न देखने को मिल रहा है, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसकी एक अलग ही धूम है। इसी बीच बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिन्हें देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। दरअसल, मलाइका इन तस्वीरों में हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है जो कुछ यूजर्स को रास नहीं आई और उन्हें ट्रोल कर डाला।
सिजलिंग अवतार में पहुंची मलाइका
बता दें, मलाइका अरोरा न्यू ईयर की पार्टी में बहुत ही सिजलिंग अंदाज में पहुंची। इस दौरान उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ था जो बैकलेस भी था। इसके अलावा उन्होंने चमचमाती नियॉन कलर की पैंट पहनी हुई थी जिसमें वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही थी। जैसे ही मलाइका अरोड़ा अपने इस बोल्ड ड्रेस में कैमरे के सामने आई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा बेहद सिंपल अंदाज में थी लेकिन उनका जुड़ा काफी स्टाइल था। इसके साथ ही उन्होंने अपने ड्रेस के साथ मैचिंग हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था। मलाइका ने न्यू ईयर के इस खास मौके पर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए।
एक्ट्रेस के लुक का उड़ाया मजाक
जहां कुछ लोगों ने मलाइका की इस ड्रेस को खूब पसंद किया तो कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, ‘उनको इस ड्रेस में ठंड नहीं लग रही है’ एक ने कहा कि, ‘इतनी ठण्ड में इतना बोल्ड ड्रेस’ तो वहीं किसी ने मलाइका के इस लुक की काफी तरफ की। एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए जबकि कुछ ने उन्हें हॉट एंड बोल्ड का टैग भी दिया। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं था जब मलाइका का अनोखा अंदाज देखने को मिला। वह हमेशा ही अपना अंदाज खूबसूरत रखती है और खुद को काफी स्टाइलिश रखना पसंद करती है। एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक से महफ़िल लूट लेती है।
दूसरी शादी करेगी मलाइका?
गौरतलब है कि, हाल ही में मलाइका अरोड़ा के एक्स हस्बैंड अरबाज खान ने दूसरी शादी की। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या मलाइका अरोड़ा भी जल्द ही शादी रचा सकती है? कहा जा रहा है कि, मलाइका जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से शादी रचा लेगी। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें, मलाइका इन दोनों झलक दिखलाजा में बतौर जज नजर आ रही है। इसके अलावा वह कई सारे ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती है। मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।