Review: दमदार कहानी के साथ भी कमजोर रही ‘Main Atal Hoon’ जानिए क्या बोल रहे दर्शक?

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फैंस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेई के मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म 2 घंटे की है जिसमें उनकी जिंदगी के हर छोटे-बड़े पहलू से रूबरू करवाया है। खास बात यह है कि जहां फिल्म को कई लोग पसंद कर रहे हैं तो कई लोगों ने इसे नकार दिया है। वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए हैं। तो आईए जानते हैं आखिर ‘मैं अटल हूं’ का रिव्यू कैसा है?

कैसे इंसान थे अटल?
बता दें, ‘मैं अटल हूं’ फिल्म में अटल बिहारी वाजपेई के बचपन से लेकर उनके कारगिल युद्ध और परमाणु बम के पोखरण में हुए टेस्ट तक की कहानी को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको यह देखने का मौका मिलेगा कि आखिर अटल बिहारी वाजपेई कैसे इंसान थे और उन्होंने देश के हित में क्या-क्या कार्य किया? यदि फिल्म की कहानी पूरी तरह से देखी जाए तो 2 घंटे में अटल बिहारी वाजपेई की पूरी जिंदगी में किए गए कारनामे को नहीं बयां करती है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म में उनके जीवन की कई खास बातें दिखाई गई है जो दर्शकों को भा सकती है।

किसी को रुलाया तो किसी को नहीं भायी फिल्म
वही फिल्म मैं पंकज त्रिपाठी के अभिनय को काफी पसंद किया गया है। फैंस का कहना है कि उन्होंने अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय किया है। हालांकि कई लोगों ने यह भी कह दिया है कि पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता है लेकिन उन्होंने इस फिल्म में फीका काम किया है। कई लोगों ने यह भी कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेई के किरदार में उतने सफल नहीं हो पाए जितना लोगों को उनसे उम्मीद थी। हालांकि फिर भी कई ऐसे सीन्स है जो दर्शकों की आंखों में पानी ला सकते हैं।

बता दे इस फिल्म में न केवल पंकज त्रिपाठी है बल्कि दयाशंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पियूष मिश्रा और पायल नायर जैसे कई बड़े सेलिब्रिटी ने काम किया है। इन कलाकारों में से कुछ के किरदार काफी खूबसूरत है। हालांकि कुछ किरदार दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए। इसके अलावा फिल्म में कई जगह डायलॉग बाजी में भी थोड़ी सी कमी लगती दिखाई दी। केवल पंकज त्रिपाठी ही एक ऐसा अभिनेता रहे हैं जिन्होंने अपने डायलॉग को बखूबी बोले हैं और अटल बिहारी वाजपेई की याद दिला रहे हैं। जबकि इससे इतर कुछ कलाकारों को आप एक नाटकीय ही अंदाज में देख पाएंगे।

दर्शको ने क्या कहा?
इसी के साथ दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “मैं अटल हूं’ उनके लिए है जो सच जानने का साहस रखते हैं, उनके लिए जो सच कहने का साहस रखते हैं।”

एक ने कहा कि, “एक आदमी, एक मिशन, एक कहानी, एक लीजेंड। मैं अटल हूं एक कवि और एक चतुर राजनेता की रचनात्मक प्रतिभा का मनोरंजक सिनेमा है।” वहीं एक ने कहा कि, “मैंने स्पेशल स्क्रीनिंग पर मैं अटल हूं फिल्म देखी, पंकज त्रिपाठी ने अटल में वाजपेयी जी की भावना को दर्शाता है, वो मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, जो कोई भी आधुनिक भारत को समझना चाहता है, उसे जरूर देखना चाहिए।”

इसी तरह कई लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग बुराई भी कर रहे हैं। हालाँकि फिल्म की सच्चाई देखने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा?

ये भी पढ़ें: Ranbir संग इस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूटकर रोईं Rashmika, रिलीज के 1 महीने बाद बयां किया दर्द

ताज़ा ख़बरें