‘ये हीरोइन मटेरियल नहीं है..’ जब Madhuri को किया फिल्मों से बाहर, फिर ऐसा पाया मुकाम कि हीरो से ज्यादा मिली फ़ीस!

माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में साउथ कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी रचाई। शादी के बाद उनके घर दो बेटों का जन्म हुआ।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल कहीं जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भला कौन नहीं जानता? वर्तमान में माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है और 57 साल की उम्र में भी वह नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती है। खूबसूरत स्माइल, उनकी शानदार एक्टिंग, लाजवाब डांस का तो क्या ही कहना? एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। आज यानीकि 15 मई को माधुरी दीक्षित अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

शुरुआत में फ्लॉप हुई थी माधुरी की फ़िल्में
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘अबोध’ से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उनकी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद एक के बाद एक करीब 5 से 6 फिल्में उनकी फ्लॉप हो गई जिसकी वजह से लोग उन्हें मनहूस भी कहने लगे थे। जी हां.. कई लोगों ने माधुरी को फिल्म में लेने से इनकार कर दिया।

कइयों का कहना था कि यह लड़की हीरोइन मटेरियल नहीं है। हालांकि माधुरी ने फिर अपने हुनर से इंडस्ट्री के लोगों को चौंका दिया और वह एक टॉप एक्ट्रेस बनकर उभरी। एक वक्त ऐसा भी आया फिर संजय दत्त से लेकर सलमान खान जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं से भी ज्यादा माधुरी दीक्षित को फीस दी गई। जी हां.. फिल्म ‘साजन’ में संजय दत्त को माधुरी से ज्यादा फीस मिली थी। तो ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान से भी ज्यादा माधुरी को पैसे दिए गए थे।

हीरों से ज्यादा मिली थी फ़ीस
90s के दौर में माधुरी हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस थी जिनके साथ काम करने के लिए हर कोई तरसता था। वहीं कहीं एक्ट्रेस तो उनके साथ काम करने से झिझक जाती थी क्योंकि दर्शक स्क्रीन पर माधुरी के अलावा दूसरी एक्ट्रेस को देखते ही नहीं थे। कहा जाता है कि ‘दिल तो पागल है’ में खुद करिश्मा ने माधुरी के साथ काम करने से इंकार कर दिया था, हालाँकि उनकी मां ने उन्हें समझाया इसके बाद करिश्मा ने माधुरी संग स्क्रीन साझा की और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में ‘अंजाम’, ‘दिल तेरा आशिक’, ‘खेल’, ‘राजा’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘कोयला’, ‘पुकार’, ‘लज्जा’, ‘देवदास’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘हम आपके हैं कौन’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

2 बेटों की मां हैं माधुरी
बता दें, माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में साउथ कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी रचाई। शादी के बाद उनके घर दो बेटों का जन्म हुआ। बच्चों को बड़ा करने के बाद माधुरी दोबारा स्क्रीन पर लौटी और दोबारा वह अपना चार्म पाने में कामयाब रही। इन दिनों माधुरी ओटीटी की दुनिया से लेकर टीवी तक छाई हुई है।

ये भी पढ़ें: जब खूंखार विलेन रंजीत को देखते ही रोने लगी थीं Madhuri Dixit, काम करने से कर दिया था साफ़ इंकार!

ताज़ा ख़बरें