क्या आपने देखी खूंखार विलेन Amrish Puri की बेटी? सारा-जाह्नवी से कई गुना खूबसूरत, फिल्मों में होती तो बनती Top Actress!

यदि नम्रता फिल्मों में होती तो इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरती, लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया से अलग रहने का फैसला किया।

जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूंखार विलेन की बात होती है तो दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी का नाम जरूर सामने आता है, क्योंकि वह इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार रहे थे जिन्होंने विलेन के किरदारों में जान डाल दी थी। लोग आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। कहने वाले यह भी कहते हैं कि विलेन के रूप में अमरीश पुरी जैसा कोई दूसरा कलाकार कभी नहीं आ सकता। साल 2005 में अमरीश पुरी इस दुनिया को अलविदा कह गए। बता दे अमरीश पुरी की एक बेटी है जिसका नाम नम्रता पुरी है लेकिन उन्हें लाइमलाइट का कोई शौक नहीं। तो चलिए जानते हैं अमरीश पुरी की बेटी के बारे में…

क्या करती है अमरीश पुरी की बेटी?
गौरतलब है कि, अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे हैं लेकिन उनकी बेटी फिल्मी दुनिया से कोई खास लगाव नहीं रखती। और ना ही नम्रता ने कभी कोई किसी फिल्म में काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि नम्रता बाकी स्टार किड्स की तरह पेपराजी और लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद करती है। बात की जाए उनकी निजी जिंदगी के बारे में तो नम्रता पुरी पेशे से सिविल इंजीनियर है। इसके अलावा उनका एक क्लॉथिंग ब्रांड है जिसके जरिए वह करोड़ की कमाई करती है। नम्रता बड़ी-बड़ी मॉडल और एक्ट्रेस के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी है। वह हर महीने करोड़ों रुपए कमाती है।

क्यों नहीं करती फिल्मों में काम?
बता दें, नम्रता सोशल मीडिया पर एक्टिव है और समय-समय पर वह अपने ब्रांड प्रमोशन से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती है। इसके अलावा वह घूमने फिरने की शौकीन है जिसके चलते वह भारत भ्रमण पर भी निकलती रहती है और अक्सर विदेशी यात्रा की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती है। फिल्मों में न होने के बावजूद नम्रता पुरी की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।

खास बात यह है कि नम्रता बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री की तरह ही खूबसूरत और बोल्ड है। कई लोगों का कहना है कि, यदि नम्रता फिल्मों में होती तो इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरती, लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया से अलग रहने का फैसला किया। वही बात करें अमरीश पुरी की तो उन्होंने अपने करियर में हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। इसी बीच साल 2005 में उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म पर सोए, एक्टिंग के लिए खाई ठोकरे, फिर 28 में बने 60 साल के बूढ़े, आसान नहीं रहा Anupam का फ़िल्मी सफर

ताज़ा ख़बरें