Kriti Sanon फिल्म Ganapath से लगातार छठी फ्लॉप देने को तैयार, ओपनिंग डे पर ही फुस्स हुई गणपत, कृति की ये बड़ी बजट वाली पांच फिल्में लगातार हुई हैं फ्लॉप

बॉलीवु़ड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही है।

Kriti Sanon ready to give sixth consecutive flop with  Ganapath: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृति सेनन जिन्हें हाल ही में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। कृति जोकि एक उम्दा अभिनेत्री हैं, उन्होंने पिछले दो-तीन सालों में लगातार पांच फ्लॉप फिल्में दी हैं। इसके अलावा आज रिलीज हुई ‘कृति’ की गणपत  भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के कगार पर है। इस फिल्म में कृति, टाइगर के अपोजिट मुख्य भूमिका में हैं। कृति की गणपत ने आज ओपनिंग डे पर लगभग 04 से 05 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिससे यह फिल्म अब फ्लॉप की ओर अग्रसर लग रही है। इस फिल्म का बजट लगभग 175 करोड़ रुपए है और उस हिसाब से इस फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई काफी कम है। 

कृति ने गणपत पिछली पांच बड़ी फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन यह पांचों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है। इन फिल्मों में कृति का अच्छा खासा और महत्वपूर्ण रोल था, लेकिन कृति का जलवा इन फिलों की कमाई पर नहीं चल सका है। 

कृति की गणपत से पहले अबतक की लगातार पांच फ्लॉप फिल्में: 

1.पानीपत (2019): इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन तीनों ही मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म में कृति के अभिनय की तारीफ की गई थी, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का बजट लगभग 92 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने सिर्फ 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

2.बच्चन पांडे (2022): इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई। पानीपत के बाद कृति की यह लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म थी। इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपए था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 49 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

3.भेड़िया (2022): इस फिल्म में कृति और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा असरदार नहीं रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

4.शहजादा (2023): यह कृति की लगातार चौथी और इस साल की पहली फ्लॉप फिल्म थी। इस फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभघ 32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

5आदिपुरुष (2023): इस फिल्म में कृति ने मां सीता का किरदार निभाया था। यह कृति की इस साल की दूसरी फ्लॉप फिल्म थी। यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। 

इन लगातार पांच फ्लॉप फिल्मों के बाद अब कृति सेनन फिल्म ‘गणपत’ से लगातार छठी फ्लॉप देने को तैयार हैं। 

ये भी पढ़ें: Tiger Shroff  फिल्म War में Hrithik Roshan से पिटाई खाने के बाद अब बदला लेना चाहते हैं, Ganapath में Amitabh Bachchan के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया

ताज़ा ख़बरें