spot_img
spot_img

जरूर देखें

Koffee With Karan 7: Ranveer Singh से जलते हैं Tiger Shroff, खुद Karan Johar के सामने किया खुलासा

Tiger Shroff Jealous Of Ranveer Singh: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बीते कुछ दिनों से अपने वर्ल्ड फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के नए सीजन को लेकर चर्चा में हैं। इस सीजन में अब तक बॉलीवुड के कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज नजर आ चुके हैं। इस शो में सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते नजर आते हैं। इसी के साथ ही अब करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए एपिसोड का प्रोमो फैंस के साथ शेयर कर दिया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) काउच पर बैठे नजर आ रहे है। प्रोमो में तीनों के बीच मजेदार बातें होते दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दे करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के नए एपिसोड में टाइगर श्रॉफ एक येलो सूट पहने नजर आ रहे है तो वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक हॉट पिंक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शो के नए प्रोमो (Koffee With Karan 7 New Promo) में करण जौहर ‘ऑरिजिनल’ हीरोपंती कपल का वेलकम कर रहे हैं और उसके बाद सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। बता दे, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने एक साथ बॉलीवुड डेब्यू किया थे। दोनों ने अबतक अपने फैंस के लिए कई हिट फिल्मे दी है।

वही इस प्रोमो में जब करण जौहर (Karan Johar) रैपिड फायर राउंड में टाइगर श्रॉफ से सवाल करते हुए कहते हैं कि वो एक बात क्या है जिसके लिए वो रणवीर सिंह से जलते हैं? इस सवाल पर टाइगर जवाब देते हुए कहते हैं ‘उनकी पत्नी’ यानी दीपिका पादुकोण। वहीं इसके बाद टाइगर आगे कहते हैं कि इसकी वजह है कि रणवीर की पत्नी बहुत टैलेंटेड हैं और बहुत खूबसूरत भी हैं।

सबसे पहले करण जौहर (Karan Johar) , कृति सेनन से सवाल पूछते हैं कि क्या ‘हीरोपंती’ में डेब्यू करने से पहले वो किसी ऑडिशन में रिजेक्ट हुई हैं क्या? इसके जवाब में कृति कहती हैं, ‘आपको पता है मेरा पहला ऑडिशन क्या था?’ कृति बताती हैं कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, पहली वाली के लिए मेरा ऑडिशन हुआ था। कृति का ये जवाब सुनकर करण जौहर चौंक जाते हैं और उनका मुंह खुला रह जाता है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा हैं। लोगों को इस प्रोमो का पूरा एपिसोड देखने की इच्छा काफी हद तक पहोच गई है। लोग बेसब्री से इस एपिसोड का इंतज़ार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill को मिला Nora Fatehi John Abraham और Riteish Deshmukh का साथ, 100% से मचाएंगे धमाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें