Ram Setu Starcast Salary : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रामसेतु (Ram Setu) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो यह दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब साबित हो रही है।
इस फिल्म के फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि रामसेतु (Ram Setu) के लिए स्टार कास्ट में कितने करोड़ रुपए फीस के तौर पर चार्ज किया है। वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने फिल्म में काम करने के लिए 50 करोड रुपए बतौर फीस लिए हैं।
वहीं इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने 4 करोड रुपए लिए है।
अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के लिए एक्ट्रेस नुशरत भरुचा ने 3 करोड रुपए फीस के तौर पर लिया है।
इस फिल्म के लिए सत्यदेव कंचराना ने एक करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिया है।
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn ने Thank God के लिए ली मोटी रकम, जानें Sidharth Malhotra और स्टारकास्ट को कितनी मिली फीस