Kartik Aaryan की Satyaprem Ki Katha की रिलीज होने से पहले हुई सुपरहिट, कमाए इतने करोड़ रुपए 

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने रिलीज होने से पहले ही मोटी कमाई कर ली है।

Kartik Aaryan Satyaprem Ki Katha super hit before its release: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की आगामी रोमेंटिक ड्रामा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले मोटी कमाई कर ली है। कार्तिक की इस फिल्म ने अपनी लागत रिलीज होने से पहले ही निकाल ली है। 

कार्तिक की फिल्म सत्यप्रेम की कथा जिसकी लागत लगभग 75 करोड़ रुपए है, इस फिल्म ने रिलीज से पहले 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह 60 करोड़ रुपए की कमाई डिजिटल राइट्स को बेचने के बाद हुई है। इसके अलावा फिल्म को अभी थियेटर में रिलीज होना बाकी है, तो इसका सीधा मतलब है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है। 

फिल्म के डिजिटल राइट्स और लागत की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म कमाल आर खान ने दी है। कमाल इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘’सत्यप्रेम की कथा का इकोनॉमिक्स! COP- 60Cr, P&A- 15Cr, लैंडिंग लागत ₹75Cr! डिजिटल राइट्स ₹60 करोड़ में बिके! जयंतीलाल गढ़ा को थियेटर रिलीड के राइट्स बेचे गए । निर्माता साजिद नाडियाडवाला  प्रॉफिट कमा रहे हैं।’’

बता दें कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा  को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म को समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म से पहली बार कार्तिक आर्यन एक गुजराती लड़के का किरदार निभा रहे है। फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कियारा आडवाणी है। कियारा और कार्तिक की यह साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले यह दोनों सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आए थे। सत्यप्रेम की कथा एक रोमेंटिक-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सच्चे प्यार के मतलब को बताया जायेगा। 

कार्तिक आर्यन की यह फिल्म इसी महीने 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे इस फिल्म के अलावा भुल भुलैया 3, कैप्टन इंडिया और कबीर खान की एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं। भुल भुलैया 2 और कैप्टन इंडिया को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें:Yash ने Ranbir Kapoor की Ramayana में  Ravana का किरदार निभाने से किया मना, इस कारण से ठुकराया इतना बड़ा रोल 

ताज़ा ख़बरें