spot_img
spot_img

जरूर देखें

Kartik Aaryan ने पहली बार किया C*ndom का एड, बोले पार्टनर की चॉइस जरूर पूछो, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Kartik Aaryan  first  Condom ad fans reacts: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्मों से तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वे बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बवाल भी काट रहे हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने पहली बार कंडोम का एड किया है। कार्तिक ने मैनफोर्स कंडोम का एड किया है। कार्तिक ने यह एड काफी साफ-सुथरे तरीके से किया है, इस एड में किसी भी प्रकार की कोई अश्लीलता नजर नहीं आ रही है। 

कार्तिक ने इस एड की वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर हैंडल पर साझा की है। कार्तिक ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’अपने पार्टनर से पूछो,  प्यार का मतलब है अपने प्रेमी की इच्छाओं के बारे में जानना। धारणाओं से भरी दुनिया में, #ApnePartnerSePucho यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके पल आपसी प्यार और सम्मान से भरे हों’’ साझा किए गए इस वीडियो में कार्तिक डबल रोल में नजर आ रहे हैं। कार्तिक इस एड की शुरुआत में बोलते हैं-चॉकलेट, यह तो पसंद है लड़कियों को। तभी दूसरे कार्तिक कहता है पर आपने पार्टनर से पूछा। इसपर कार्तिक के पीछे से लड़की कहती है- मुझे स्ट्राबैरी पसंद है। फिर कार्तिक कहते हैं कि, पर आपने अपने पार्टनर से पूछा कि उन्हें क्या पसंद है। जिसपर दूसरे कार्तिक कहते हैं कि-समझ आया कुछ हमेशा अपने पार्टनर से पूछो।’’

अब कार्तिक की इस एड पर फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने इंस्टाग्राम पे इस एड पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’भाईसाहब ये किस लाइन में आ गए आप?’’ हालांकि, कुछ फैंस को कार्तिक के इस एड में कंडोम को लेकर उनका संदेश काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने ट्विटर पर कार्तिक के इस एड पर कमेंट करते हुए लिखा कि, जिन प्रोडक्ट्स का आप समर्थन करने के लिए चयन कर रहे हैं वे अद्वितीय हैं, जेंडर की परवाह किए बिना पार्टनर की प्राथमिकता भी महत्वपूर्ण है। ऐसा छोटा सा संदेश कितनी आसानी से संप्रेषित किया आपने कार्तिक आर्यन।’’

ये भी पढ़ें: Vivek Oberoi ने कहा कि सबको पता है उनका करियर किसकी वजह से खराब हुआ, कुछ लोगों को अच्छा होने का घमंड होता है

Latest Posts

ये भी पढ़ें