spot_img
spot_img

जरूर देखें

Deepika Padukone के साथ Rivalry के सवाल पर Kareena Kapoor Khan ने दिया शानदार जवाब, बोली ये सवाल शायद Alia के लिए था

Kareena Kapoors Response To Deepika Padukone Rivalry Speculations: इस बार करण जौहर क मशहूर चैट शो कॉफी विद करण 8 की मेहमान हैं दिलकश अदाकारा आलिया भट्ट और करीना कपूर खान। दोनों के बीच की बॉन्डिंग हम पहले ही कई बात सुन व पढ़ चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करती नजर आ जाती हैं। इस बार दोनों साथ ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में करण के सवालों का बहुत ही खूबसूरती से जवाब दे रही हैं। इसका नजारा हमें हाल ही में रिलीज प्रोमो में देखने को मिला है।

करीना और आलिया से पहले सनी देओल और बॉबी देओल व उससे पहले सारा अली खान व अनन्या पांडे नजर आ चुकी हैं और सभी ने कुछ ऐसा कहा है। जो मीडिया में लगातार सुर्खियों में रहा है। इस बार नये एपिसोड में हमें करीना औऱ आलिया की खूबसूरत चैट व मजेदार जवाब देखने को मिलेगा। करण जौहर एक जगह करीना से दीपिका पादुकोण के साथ राइवलरी को लेकर सवाल पूछते हैं कि क्या आप दीपिका पादुकोण को अपना प्रतिस्पर्धी मानती हैं। इस पर करीना बड़ी ही होशियारी से करण को जवाब देती हैंं और कहती हैं कि ये सवाल मेरे लिए नहीं बल्कि आलिया के लिए रैपिड फायर का सवाल है।

वैसे अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात करे, तो उनकी हाल ही में ओटीटी पर वियज वर्मा के साथ जाने जान रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। जिसमें करीना के अलावा कई शानदार कलाकार नजर आए थे। इसके अलावा करीना कपूर कई और प्रोजक्ट्स का हिस्सा हैं। जो आने वाले समय में दर्शकों को देखने को मिलेगा। इनमें करीना और कृति सेनन की द क्रू भी शामिल है। जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट की हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आलिया की एक हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हो चुकी है। पहले खबर थी कि आलिया नीतेश तिवारी की रामायण में सीता का किरदार निभा रही हैं। पर बाद में खबर आई कि इस प्रोजेक्ट से वो बाहर हो गई हैं। अब खबर है कि रणबीर कपूर के लीड रोल से सजी इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस सीता का किरदार निभाएंगी। जिसमें रणबीर कपूर राम बनेंगे।

ये भी पढ़े: Juhi Chawla ने जब एक बार Karisma Kapoor को लेकर दिया था हैरतअंगेज बयान, कहा था मेरी वजह से करिश्मा को मिला स्टारडम

Latest Posts

ये भी पढ़ें