Farhan Akhtar के Dil Chahta Hai डायरेक्टोरियल डेब्यू पर जब Karan Johar ने उड़ाया था मजाक, बोले सोच रहे थे ये बच्चा क्या फिल्म बनाएगा

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी सोच फरहान अख्तर के बारे में गलत थी

Karan Johar Talks About Farhan Akhtar: बॉलीवुड में यूं तो फरहान अख्तर ने अपनी पारी की शुरूआत बतौर निर्देशकके तौर पर की थी। पर बाद में फरहान ने बतौर एक्टर व प्रोड्यूसर के रूप में भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। फरहान जल्द ही डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस बीच मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने फरहान अख्तर को लेकर अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। करण जौहर के मुताबिक जब फरहान अख्तर ने अपनी पहली निर्देशन डेब्यू फिल्म दिल चाहता है कि शूटिंग शुरू की थी, तब करण को लगा था कि ये बिगडै़ेल बच्चा क्या फिल्म बनाएगा।

करण जौहर ने अपने हाल ही में एक डिजीटल मीडिया पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है के कामयाब होने के बाद वो एक बड़े स्टार कास्ट को लेकर बड़े बजट की फिल्म बना रहे थे। जिसमें अमिताभ, जया बच्चन,काजोल,करीना कपूर,ऋतिक रोशन व शाहरूख खान जैसे कलाकार थे। फिल्म का नाम कभी खुशी कभी गम था। हालाकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन इस दौर में फरहान अख्तर की दिल चाहता है और आमिर खान की लगान जैसी फिल्में देखकर करण जौहर का घमंड चकनाचूर हो गया था। करण ने दिल चाहता है को एक बेहतरीन फिल्म बताते हुए कहा कि उन्हे लगा था कि ये बिगडैल बच्चा क्या फिल्म बनाएगा लेकिन इसने शानदार डेब्यू कर सभी को हैरान कर दिया था।

करण जौहर सोच रहे थे कि मैं साल की सबसे बड़ी फिल्म बना रहा हूं, इससे बड़ी फिल्म क्या होगी। मैं सभी पुरस्कार अपने नाम करने जा रहा हूं’। मैं मन ही मन यह सोच रहा था लेकिन करण जौहर को रियलिटी का अहसास तब हुआ जब उन्होंने साल की दूसरी बड़ी फिल्में देखनी शुरू की। करण ने कहा कि मैंने जून में लगान देखी जो किसी सिनेमाई चमत्कार से कम नहीं थी। फिर मैंने अगले दिन गदर देखी और मैं इसका दीवाना हो गया। दर्शक पागल हो रहे थे।

इसके बाद मैंने चांदनी बार देखी, जो उस साल की सबसे सम्मानित फिल्मों में से एक थी, और फिर मैंने दिल चाहता है देखी। करण आगे कहते हैं कि मैं फरहान के साथ बड़ा हुआ था। वह शरारती, अक्खड़ किस्म का था। मैंने सोचा था कि ये क्या फिल्म बनाएगा। करण ने फिर स्वीकार किया कि उनकी धारणा गलत थी। पर खुशी की बात ये थी कि तमाम प्रतिस्पर्धा के बावजूद कभी खुशी कभी गम उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी हालांकि आलोचनात्मक प्रशंसा ज्यादातर लगान और दिल चाहता है को मिली थी।

ये भी पढ़े: Smita Patil ने जब Coolie Accident से पहले Amitabh Bachchan को लेकर देखा था बुरा सपना, रात के 2 बजे लगा दिया था फोन

ताज़ा ख़बरें