spot_img
spot_img

जरूर देखें

Karan Johar ने Kareena Kapoor और Kajol के साथ लड़ाई और पैचअप पर किया बड़ा खुलासा, बोले मेरे डैड को तब कैंसर…

Karan Johar Reflects On His Past Feud With Kareena Kapoor And Kajol: मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने काजोल और करीना कपूर के साथ कई शानदार फिल्में बनाई हैं। फिल्म मेकर के साथ दोनों एक्ट्रेसेस के साथ रिश्तों की बॉन्डिंग भी जबरदस्त है। पर एक समय ऐसा आया था कि इन दोनों ही बड़ी एक्ट्रेस के साथ करण जौहर की बातचीत बंद हो गई थी। करण जौहर ने एक बार फिर कॉफी विद करण सीजन 8 में इस बारे में बात की है। करण हालाकि इस पर पहले भी बात कर चुके थे लेकिन यहां उन्होने दोनों के साथ लड़ाई और फिर पैचअप पर विस्तार से बातें की।

एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ करण जौहर की बातचीत तब बंद हो गई थी। जब फिल्म कल हो ना हो में करीना ने काम करने से इनकार कर दिया था और वो दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी थी। करीना के इनकार से करण जौहर को काफी दुख हुआ था और फिर करण ने सालों तक करीना कपूर के साथ बातचीत नहीं की थी। करण इस बारे में बात करते हुए आगे बताते हैं कि फिर उनके पिता की तबीयत खराब हुई और पता चला कि उन्हे कैंसर हो गया है। करण की इस मुश्किल घड़ी में करीना ने उन्हे फोन किया था। हालाकि फोन पर न तो करीना और न करण जौहर ने ज्यादा बात की थी दोनों तरफ से सन्नाटा ही था। करण समझ गए थे कि ये करीना का फोन है।

करण जौहर ने आगे कहा कि जब पिता जी का देहांत हुआ तो करीना विदेश में शूटिंग कर रही थी और शूटिंग के बाद करीना जैसे ही मुंबई आई। वो मेर घर मिलने आई और हमने पूरी रात फिर बातें की। करण कहते हैं कि उन्होने सोचा था कि वो फिर कभी बात नहीं करेंगे लेकिन फिर सब कुछ सामान्य हो गया। कुछ ऐसा ही काजोल के साथ भी हुआ था। काजोल के साथ रिश्ते तब बिगड़े थे जब 2016 में काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर की फिल्म ये दिल है मुश्किल बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने थे। शिवाय ज्यादा नहीं चल पाई थी जबकि ये दिल है मुश्किल को लोगों ने पसंद किया था।

इन दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर करण जौहर और काजोल के बीच कोल्ड वार की कई खबरें आई थी। इसके बाद से ही काजोल ने करण जौहर से बात करना बंद कर दिया था। काजोल से फिर रिश्ता सामान्य तब हुआ, जब करण जौहर जुड़वा बच्चों के पिता बने और काजोल को बच्चों की तस्वीरें भेजी। साथ ही लिखा भी ये मेरे प्यारे बच्चों की तस्वीरें हैं। इस पर रिप्लाई करने की जरूरत नहीं है। फिर भी काजोल ने रिप्लाई किया और लिखा कि मेरे अंदर अब प्यार भरा हुआ है। करण कहते हैं कि इसके बाद एक महीने बाद काजोल का मेसेज आया कि मेरा बर्थडे है लेकिन तुम्हे आने की जरूरत नहीं है। मैं गया और दोनों एक दूसरे से गले मिले, मैं इमोशनल भी हुआ और अब सब कुछ ठीक है।

ये भी पढ़े: Salman Khan ने मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में Aishwarya Rai को नहीं बल्कि इस लेडी को लगाया था गले, ये है वायरल तस्वीर…

Latest Posts

ये भी पढ़ें