Kangana Ranaut ने बताया कि हर विद्यार्थी को  मिलिट्री ट्रेनिंग देने से देश को किस से चीज से छुटकारा मिलेगा, बॉलीवुड एक्टर्स के पाकिस्तान प्रेम पर बोली यह बात ?

कंगना रनौत ने बताया है कि देश के हर विद्यार्थी को मिलिट्री ट्रेनिंग क्यों दी जानी चाहिए और फिल्म तेजस से वे क्या मैसेज देना चाहती हैं?

Kangana Ranaut Says Military Training Should Be Given To Students: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं, उन्होंने ने कहा कि स्नातक करने के बाद देश के हर विद्यार्थी को मिलिट्री दी जानी चाहिए। कंंगना ने यह भी बताया है कि विद्यार्थियों  मिलिट्री ट्रेनिंग देने से देश को क्या फायदा होगा?

कंगना रनौत ने न्यूज18 इंडिया के  अमृत रत्न 2023 इवेंट पर विद्यार्थियों की मिलिट्री ट्रेनिंग पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, “अगर देश में ग्रेजुएशन के बाद हर बच्चे के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी जाए तो हमें इन आलसी और गैर-जिम्मेदार लोगों से छुटकारा मिल जाएगा। इससे उनमें अनुशासन आएगा।’’

इसके अलावा कंगना ने बॉलीवुड के एक्टर्स और भारतीय क्रिकेटर्स के पाकिस्तानी कालाकारों और क्रिकेटरों के प्रति प्रेम भी अपने विचार रखे हैं। कंगना ने कहा है कि पाकिस्तानी कालाकारों और क्रिकेटरों का समर्थन करके हम अपने देश के सैनिकों का अपमान करते हैं। कंगना ने कहा कि, ‘’हमारे सैनिक पूछते हैं कि जब बॉलीवुड चीन और पाकिस्तान के कलाकारों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहा है, क्रिकेटर उन्हें गले लगा रहे हैं तो क्या मैं अकेला हूं जो उन्हें दुश्मन समझता हूं? क्या दोनों देशों के बीच दुश्मनी सिर्फ मेरे लिए है? इसीलिए हमने तेजस बनाई है। यह फिल्म  दर्शाती है कि एक सैनिक को कैसा महसूस होता है जब देश के लोग उसकी पीठ पीछे बात करते हैं जबकि वह सीमा पर लड़ रहा होता है। जब हमारे सैनिक होते हैं तो बुनियादी बात ‘सूक्ष्म स्तर’ पर करने की जरूरत होती है।” सीमा पर परेशानी” का मतलब है विदेशी वस्तुओं का तुरंत “बहिष्कार” करना।’’

बता दें कि, कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’ में एक इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। कंगना की यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा आशीष विद्यार्थी और अंशुल चौहान अहम भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने बताया कि वो और उनकी बेटी Ira Khan एक अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए पिछले कई सालों क्या करते आ रहे हैं, बोले इसमें कोई शर्म नहीं होनी चाहिए?

ताज़ा ख़बरें