Kangana Made Fun Of Hrithik: फिर एक बार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने उड़ाया ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का मजाक। रियलिटी शो में कसा ऋतिक पर तंज। कंगना ने कहा कि ऋतिक को है किसी बात का डर। हाल ही में ऋतिक के नए रिश्ते की जानकारी सभी को मिली। सबा आजाद (Saba Azad) को ऋतिक पिछले कुछ दिनों से डेट कर रहे हैं। इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अनुसार ऋतिक रोशन की वह गर्लफ्रेंड थी। और ऋतिक उनसे शादी करने वाले थे। जबकि दूसरी और ऋतिक ने इन तमाम दावों को झुठला ते हुए इसे कंगना का सपना बता दिया था। इन सब के बाद हाल ही में कंगना ने ऋतिक का नाम लिए बिना उनका मजाक उड़ा दिया।
27 फेब्रुअरी को कंगना रनौत और एकता कपूर (Ekta Kapoor) का रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) प्रीमियर हुआ। इसी शो के दौरान कंगना ने बताया कि उनका इस शो से जुड़ना लोगों के लिए बहुत ही डरावना है। कंगना ने कहा, “दुनिया हिल चुकी है यह सोच कर कि कंगना रियलिटी शो में आ रही है। कहीं किसी की पोल ना खुल जाए। पिछले 5 सालों में जिन लोगों ने मुझे कॉल तक नहीं किया। अब उनके फोन और गिफ्ट लगातार मेरे घर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि कंगना को खुश रखो वरना कंगना हमारी ही पोल खोल देंगे।”
इतने के बाद भी कंगना रुकी नहीं, कंगना ने आगे कुछ ऐसा कह दिया जिस यह बात साफ हो गई कि उन्होंने अभिनेता ऋतिक को अपना निशाना बनाया था। कंगना ने आगे कहा, “लोग तो पांचों उंगलियां मिलाकर हाथ जोड़कर मुझ से रिक्वेस्ट कर रहे हैं, कि हमारी पोल ना खोलना। और गला तो वैसे 6 उंगली बालों का भी सूख रहा है।” हर कोई जानता है कि ऋतिक रोशन के हाथों में 6 उंगलियां है। इसीलिए कंगना ने बिना उनका नाम लिए बिना ही अपने अंदाज़ में उनका मजाक उडा दिया।
यह भी पढ़े: Breaking: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने लीडिंग एक्ट्रेसेस की पहली पसंद, जानिए कैसे
एकता कपूर के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो की शुरुआत में ही कंगना रनौत ने कॉन्ट्रोवर्सी कर दी। अंत में आपको बता दें कि कंगना ने ऋतिक रोशन संग ‘काइट्स’ (Kites) और ‘क्र्रिश’ (Krrish 3) जैसी सुपरहिट फिल्मों मैं काम किया है। जिसके बाद दोनों का कुछ ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों एक दूसरे का नाम भी लेना पसंद नहीं करते हैं।
यह भी पढ़े: Maaran Release Date: धनुष और मालविका मोहनन अभिनीत ‘मारन’ इस तारीख को ओटीटी पर होगी रिलीज