अपनी फिल्म Vikram की रिलीज के पहले ही Kamal Haasan और Vijay Sethupathi हो गए मालामाल!

Kamal Haasan Vikram Movie - साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी फिल्म विक्रम को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे है। यह फिल्म 3 जून को रिलीज होगी, मगर रिलीज के पहले ही फिल्म ने कमाए करोड़ों रुपए, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Kamal Haasan Vikram Movie: साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम (Vikram) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं । वही उनकी फिल्म को लेकर ऑडियंस भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है । इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन के अलावा विजय सेतूपति (Vijay Sethupathi) और फहाद फासिल (Fahaad Faasil) भी नजर आने वाले हैं । चारों ओर इस फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ हैं। विक्रम फिल्म को साउथ निर्देशक लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया हुआ हैं।

लेकिन अब आपको बता दें कि ताजा जानकारी हैं कि साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति और फहाद फॉसिल जैसे दमदार सितारों से सजी फिल्म विक्रम (Vikram) ने इसके रिलीज पहले ही कमा लिए 200 करोड रुपए। दरअसल आपको बता दें कि ट्रेड एक्सपोर्ट रमेश बाला के मुताबिक, कमल हासन की फिल्म विक्रम ने 200 करोड़ रुपए डिजिटली फिल्म के सैटेलाइट राइट्स बेचकर कमाए हैं। इसके अलावा रमेश बाला ने यह भी बताया है कि कमल हासन की फिल्म विक्रम का प्री रिलीज बिजनेस भी काफी धमाकेदार रहा है । जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो यह शानदार प्रदर्शन कर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

खास बात आपको यह बता देगी कमल हासन (Kamal Haasan) और विजय सेतूपति के फिल्म विक्रम (Vikram) आईएमडीबी के मुताबिक साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर है। इसके बाद साउथ की फिल्म मेजर का नाम सामने आ रहा है। जबकि तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज है। ऐसे में अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जब कमल हासन की फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी तो यह फिल्म बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को धाराशाही करती हुई नजर आएगी। वैसे आपको बता दें कि यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म  Samrat Prithviraj का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, हिंदू को लेकर कहीं यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें