Kabir Khan On Bajrangi Bhaijaan 2: कुछ नहीं है बात करने जैसे, क्या आज भी सलमान है कबीर से नाराज़?

एस एस राजामौली की आगामी फिल्म आर.आर.आर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बजरंगी भाईजान 2 का किया एलान, तो डायरेक्टर कबीर खान ने दिया शौकिंग बयान। जानिये पूरी बात...

Kabir Khan On Bajrangi Bhaijaan 2: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल का हिंट दिया। जिस पर बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) ने दिया चौका देने बाला बयान। दरअसल एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की आगामी फिल्म आर आर आर (RRR) के एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने बजरंगी भाईजान के सीक्वल के बारे बताया। जिसे सुनकर सलमान के फैंस बहुत खुश हुए। अब हर कोई यह जानना चाहता था कि क्या पिछली बार की तरह इस बार भी डायरेक्टर कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे? इसी बीच में कबीर खान का एक बयान सामने आया। कबीर खान ने कह दिया कि अभी इस पर कुछ भी बात करने लायक है ही नहीं।

दरअसल एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कबीर खान ने बताया कि ” इस फिल्म की घोषणा सलमान खान ने की है। हालांकि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी कोई भी स्क्रिप्ट या आईडिया हम तक नहीं पहुंचा है। तो इससे जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने जैसा कुछ है ही नहीं। आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ (Tubelight) के दौरान क्रिएटिव डिफरेंस होने के कारण कबीर खान और सलमान खान के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। बताया यह भी गया था कि सलमान खान इसके बाद कबीर खान के साथ कभी काम नहीं करेंगे। क्या अब सच में सलमान खान ने कबीर खान से दूरी बना ली है? क्या कबीर खान को बजरंगी भाईजान टू से पूरी तरह से वंचित रखने वाले हैं सलमान खान? इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा। इस मुद्दे से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ ने दिखाया फुटबॉल और मार्शल आर्ट्स का शानदार कॉकटेल वीडियो, फैंस ने दिया रिएक्शन

Latest Posts

ये भी पढ़ें