Jimmy Shergill ने कहा इस वक्त जो पैसा मिल रहा है वो कम है,  मैं ज्यादा पैसों का हकदार हूं, बोले लोगों को लगता है ये ती फ्री में भी कर लेगा

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता जिमी शेरगिल ने बताया है कि उन्हें अब ज्यादा पैसे दिए जाने चाहिए।

Jimmy Shergill Says He Deserves More Money: जिमी शेरगिल जोकि पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में अपने कुशल अभिनय की दम पर टिके हुए हैं। जिमी जिन्होंने ने अपने करियर में हर प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं, उन्होंने एक हीरो, साइड हीरो और विलेन तक के रोल निभाएं हैं। जिमी जिनकी एक्टिंग की लिए उनकी काफी सराहना की जाती है, उन्हें लगता है कि सराहना के अलावा उनकी फीस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। जिमी का मानना है कि जितनी मेहनत वो अपने एक किरदार को निभाने के लिए करते हैं, उन्हें उस हिसाब से उतने ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं। 

जिमी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’नहीं! मैं किसी और चीज़ के बारे में नहीं जानता, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह की कड़ी मेहनत की है, उसके लिए वे मुझे इस समय जो पैसा दे रहे हैं, उससे कहीं अधिक का मैं हकदार हूं।”

जिमी ने उन्हें अधिक पैसे दिए जाने का कारण भी बताया है। जिमी ने अधिक पैसों को हकदार होने का कारण बताते हुए कहा कि, ‘’मैं शुरू से थोड़ा एक्सपेरिमेंटल  रहा हूं। मुझे हमेशा कुछ अलग करने की इच्छा रही है और मैंने ऐसे रोल किए जो अच्छे थे, भले ही स्क्रीनटाइम पर्याप्त न हो या तब भी जब वे बहुत मजबूत न हों और भले ही प्रोड्यूसर्स के पास अभिनेताओं की फीस के लिए पर्याप्त पैसे न हो। लेकिन इससे यह धारणा बन गई कि ‘अरे ये तो फ्री में भी कर लेता है’। मुझे लगता है कि हर कोई नेगोशिएशन से पैसे बचाने की कोशिश करता है और यही कारण है कि जितनी मेहनत मैंने की उतना पैसा मुझे नहीं दिया गया।’’

हालांकि, जिमी का मानना है कि वे अपने काम से खुश हैं। जिमी ने कहा कि, ‘’मैं अपने काम  को इन्जॉय कर रहा हूं। और सबसे जरूरी बात, जब तक कोई मुझसे कम पैसे देने का  वादा करता है लेकिन वे पैसे समय पर दे देता है, तब तक यह ठीक है। न देने की बजाय कम को ही जल्दी दे देना अच्छी बात है। मुझे यहां पर अब 30 साल हो गए हैं, और मैंने इतने सालों में ये चीजें काफी ज्यादा देखी हैं।’’

ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने बताया कि अब वो और Anil Kapoor अपने दोस्त Satish Kaushik के बारे में बात नहीं करते हैं, बोले हम पता है कि…

ताज़ा ख़बरें