Anand Pandit Diwali Party: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो पॉपुलर एक्टर जीतेन्द्र (Jeetendra) और राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को बीती रात दिवाली पार्टी (Bollywood Diwali Party) में खूब धमाल मचाते देखा गया। दरअसल बीती रात एक दिवाली पार्टी में दो एक्टर्स की मुलाक़ात काफी दिनों बाद हुई। जिसके बाद दोनों ने अपने मजाकिया अंदाज से सबका खूब मनोरंजन किया।
आपको बता दे, बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने भी शनिवार को दिवाली पार्टी (Anand Pandit Diwali Party) का आयोजन किया। इस दौरान पूरा बॉलीवुड इकट्ठा हुआ। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार समेत कई सितारे दिवाली पार्टी में चार चाँद लगाते नजर आए।
ये भी पढ़ें: VIDEO: Lockupp फेम Poonam Pandey की Diwali Celebration प्लानिंग, एक्ट्रेस के साथ बहुत ही मजेदार इंटरव्यू