Jaydev Unadkat ने ट्वीट कर Animal को बताया था घटिया फिल्म, अब क्यों क्रिकेटर को डिलीट करना पड़ा अपना ट्वीट?

भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट को एनिमल पर किए गए एक ट्वीट को डिलीट करना पड़ गया है।

 Jaydev Unadkat Deleted His Tweet On  Animal:  भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट जिन्होंने बीते रविवार  को रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर एक ट्वीट किया था, उन्होंने अपने इस ट्वीट में इस फिल्म को एक बेकार फिल्म बता दिया था। जयदेव ने अपने ट्विट में कहा था कि यह एक बिल्कुल बेकार फिल्म जिसे देखने के बाद उनके तीन घंटे बर्बाद हो गए। 

जयदेव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘’एनिमल कितनी बड़ी डिजास्टर थी! आज की दुनिया में मिसोजिनी का महिमामंडन करना और फिर इसे केवल ” ट्रेडशनिली मैस्क्युलिनिटी” और “अल्फा मेल के रूप में बताना अपमानजनक है। हम अब जंगलों और महलों में नहीं रह रहे हैं, युद्ध नहीं लड़ रहे हैं या शिकार करने नहीं जा रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभिनय कितना अच्छा था, किसी को उस फिल्म में ऐसे कृत्यों का महिमामंडन या प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, जिसे लाखों लोग देखते हों। मनोरंजन उद्योग में भी सामाजिक जिम्मेदारी नाम की एक चीज है जिसे किसी को कभी नहीं भूलना चाहिए। बस इतना बुरा लग रहा है कि मैंने इतनी घटिया तरीके से बनी फिल्म देखने में अपने 3 घंटे बर्बाद कर दिए।’’

हालांकि, अब जयदेव ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। जयदेव को यह ट्वीट फैंस की ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा है। जयदेव के इस ट्वीट पर फैंस ने क्रिकेटर को काफी उल्टे-सीधे कमेंट किए जिसके बाद उन्हें यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। हालांकि, जयदेव के इस ट्वीट पर एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बता दें, जयदेव से पहले साउथ की एक्ट्रेस तृषा को भी अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म की काफी तारीफ की थी जिसके बाद उन्हें भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और फिर ट्वीट डिलीट करना पड़ा। 

बात करें, फिल्म एनिमल की तो यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने पिछले चार दिनों में वर्ल्ववाइड लेवल पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस कर लिया है। 

ये भी पढ़ें: कौन हैं Tripti Dimri जिन्होंने Animal में एक छोटे से रोल को निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली?

ताज़ा ख़बरें