Javed Akhtar ने बताया कि आजकल के गाने लोगों को याद क्यों नहीं रहते, बोले आजकल म्यूजिक इतना…

बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रीनराइटर और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने बताया है कि आजकल के गानों में दम क्यों नहीं रह गया है?

Javed Akhtar tells why people forget today songs: बॉलीवुड के जाने-माने राइटर जावेद अख्तर जिन्होंने बॉलीवुड के लिए एक से एक बेहतरीन फिल्में लिखी और एक से एक धांसू सॉन्ग लिखे हैं। जावेद अख्तर ने बताया कि आजकल क्यों लोगों को कोई भी सॉन्ग लंबे समय तक क्यों नहीं याद रह जाता है? जावेद अख्तर का मानना है कि ऐसा इसीलिए है, क्योंकि आजकल लिरिक्स पर काम ध्यान दिया जाता है हाई म्यूजिक पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। 

जावेद अख्तर ने  हाल ही में PTI को दिए एक इंटरव्यू में आजकल के म्यूजिक के बारे में बताते हुए कहा कि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा जाना चाहिए कि आजकल के राइटर्स अच्छे गाने नहीं लिख सकते हैं। उनके साथ दिक्कत यह है कि उन्हें अच्छे गाने लिखने का मौका ही नहीं मिल रहा है। इसी कारण से आजकल के कई गाने लोगों को याद ही नहीं रह जाते हैं। आजकल के गानों में टैम्पों और बीट काफी ज्यादा हाई कर दी जाती है। इसके अलावा आजकल कई गानों के लिए लिप-सिंक का प्रयोग ही नहीं किया जाता है, ज्यादातर गाने फिल्म के बैकग्राउंड में चलाए जाते हैं। इसके अलावा आजकल के सॉन्ग्स की लिरिक्स फिल्म के इमोशन के हिसाब से नहीं होती हैं। 

जावेद अख्तर ने और विस्तरित रूप में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’गानों में टैम्पों और बीट इतनी तेज हो गई है  कि सिंगर की आवाज की कोई अहमियत ही नहीं रह जाती है। शब्द केवल तभी आपके के पास जाते हैं, जब आप उन्हें सही से सुन पाए, लेकिन जब म्यूजिक ही इतना तेज होगा तो शब्द तो दिमाग में रह ही नहीं जायेंगे।’’ इसके अलावा जावेद अख्तर ने अंत में आजकल के राइटर्स को सलाह देते हुए कहा कि आजकल के राइटर्स को शब्दों और भाषा पर भी खूब ध्यान देना चाहिए हैं। 

वैसे जावेद अख्तर के फिल्मी लेखन के बारे में बात करें, तो उन्होंने आखिरी बार साल 2006 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ में एक स्क्रीनराइटर के तौर पर काम किया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में ‘गली बॉय’ और ‘पंगा’ जैसी फिल्मों के सॉन्ग्स के लिए लिरिक्स लिखीं थी। 

ये भी पढ़ें: क्या Animal में Bobby Deol, Ranbir Kapoor के सौतेले भाई का किरदार निभा रहे हैं, जोकि इंसानों को मारकर उनका मांस खाता है?

ताज़ा ख़बरें