Jai Bhim के निर्देशक Rajinikanth की Thalaivar 170 का करेंगे निर्देशन, यह होगी फिल्म की कहानी

सुपरस्टार रजनीकांत जोकि फिलहाल अपनी फिल्म ‘जेलर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है

Jai Bhim Thalaivar 170  Rajinikanth: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत जोकि अभी अपनी आगामी फिल्म ‘जेलर’ की शूटिंग में व्यस्त है। इसी बीच उन्होंने अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है। रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर की 170वीं फिल्म जिसका टाइटल अभी ‘थलाइवर-170’दिया गया है, की घोषणा कर दी है। इस फिल्म को  ‘जय भीम’ (2021) जैसी बेहतरीन तमिल फिल्म बनाने वाले निर्देशक टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित किया जायेगा। 

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर-170’ की आधिकारिक घोषणा प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने आज की है। लाइका प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म थलाइवर-170 की घोषणा की। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, हम “सुपरस्टार रजनीकांत” के साथ अपने अगली फिल्म थलाइवर-170 की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस फिल्म को समीक्षकों के पसंदीदा निर्देशक टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित किया जायेगा। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा दिया जायेगा।’’

बता दें कि, टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित की जाने वाली  ‘थलाइवर-170’ को लेकर बीच में खबरे आई थीं कि यह एक सोशल ड्रामा फिल्म होगी। सूत्रों की माने तो यह एक असल घटना पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म में रजनीकांत एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। टीजे ज्ञानवेल की इस फिल्म में भी ‘जय भीम’ वाला फ्लेवर देखने को मिलेगा। ‘थलाइवर-170’ में देश में व्याप्त सामाजिक बुराई को उजागर करता हुए दिखाया जायेगा। इस फिल्म में रजनीकांत एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर के किरदार में समाज से लड़ते हुए नजर आयेंगे, वे इस फिल्म में दूसरों को न्याय दिलाते हुए नजर आयेंगे। 

बहरहाल, रजनीकांत को पहली बार टीजे ज्ञानवेल की फिल्म में देखना काफी मजेदार होगा। टीजे ज्ञानवेल ने फिल्म ‘जय भीम’ में सूर्या को एक वकील के रूप में बेहतरीन तरीके से दिखाया था। इस फिल्म में सूर्या ने बेहतरीन अभिनय किया था। टीजे ने देश में व्याप्त जातिवाद को अपनी फिल्म ‘जय भीम’ में काफी सही तरीके से दिखाया था। अब देखना होगा कि वे रजनीकांत को ‘थलाइवर-170’ में एक मुस्लिम ऑफिसर के किरदार में किस तरह से पेश करते हैं। इस फिल्म की शूटिंग रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के रिलीज के बाद शुरू की जायेगी। रजनीकांत की ‘जेलर’ इसी साल के अंत तक रिलीज कर दी जायेगी। 

ये भी पढ़ें: जानिए Allu Arjun ने क्यों SRK की फिल्म Jawan में कैमियो करने से मना किया

ताज़ा ख़बरें