जानिए कैसे कॉमेडियन Jagdeep की आखिरी समय में फिल्म Sholay में हुई एंट्री

फिल्म शोले में उनका किरदार सूरमा भोपाली काफी मशहूर हुआ था। कहते हैं शुरू में वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। शोले फिल्म की शूटिंग करीब 90 फीसद पूरी हो चुकी थी। इसके बाद उन्हे निर्देशक रमेश सिप्पी का फोन आया

Jagdeep Birth Anniversary: अपने जमाने के मशहूर कॉमेडियन जगदीप की आज 84वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके परिवार के अलावा उनके फैन्स उन्हे याद कर रहे हैं। 29 मार्च 1939 को जन्में कॉमेडियन जगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक जाफरी था। देश के बंटवारे के साल ही पिता के निधन की वजह से जगदीप को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। मां बच्चों के लेकर मुंबई आ गई और यहां एक अनाथ आश्रम के लिए खाना बनाने का काम उन्हे मिला। मां की परेशानी देख जगदीप छोटे मोटे काम करने लगे। वो पतंगे,साबुन कंघी व दूसरे सामान बेच कर अपनी रोजी रोटी चलाने का जुगाड़ करने की कोशिश में जुट गए।

इसी दौरान एक आदमी उनके पास आया और बोला कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ बच्चों की जरूरत है। चलो वहां ताली बजाने के लिए अच्छा पैसा मिल जाएगा। एक से दो रूपये कमाने वाले जगदीप ने सोचा, क्यों न चलकर यहीं किस्मत अजमाई जाए। दरअसल बीआर चोपड़ा अपनी फिल्म अफसाना की शूटिंग कर रहे थे। जिसके लिए कुछ चाइल्ड आर्टिस्स बच्चों की उन्हे जरूरत थी।

https://youtu.be/BKlvdYfRNDI

फिल्म की शूटिंग में जगदीप को सिर्फ ताली बजाना था। वो गए और बच्चों के बीच में बैठ गए। एक बच्चे को ठीक से उर्दू में लाइन्स बोलने नहीं आ रही थी। जगदीप ने उसे कर दिखाया और उसके लिए उन्हे 6 रूपये मिल गए। बस यहीं से ये सिलसिला शुरू हो गया। फिल्म फूटपाथ में जगदीप ने ऐसा अभिनय किया कि वो काफी मशहूर हुआ और उस किरदार का नाम जगदीप था। यहीं से सैय्यद इश्तियाक जाफरी जगदीप बन गए।

https://www.instagram.com/p/CeFy91Lvl_c/?hl=en

इसके बाद जगदीप ने समय के साथ कई बड़ी फिल्म की। जगदीप की अभिनय के मुरीदों में पंडित जवाहर लाल नेहरू भी थे। नेहरू ने जगदीप को उपहार भी दिया था। बिमल रॉय के पसंदीदा कलाकार वो बन गए। उस काबिल हुए तो दूसरों की मदद भी की। फिल्म शोले में उनका किरदार सूरमा भोपाली काफी मशहूर हुआ था। कहते हैं शुरू में वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। शोले फिल्म की शूटिंग करीब 90 फीसद पूरी हो चुकी थी। इसके बाद उन्हे निर्देशक रमेश सिप्पी का फोन आया। सूरमा भोपाली का किरदार भोपाल के फॉरेस्ट आधिकारी नाहर सिंह से प्रेरित था। जगदीप ने सूरमा भोपाली का किरदार ऐसा निभाया कि वो अमर हो गया। बाद में जगदीप ने इसी नाम से फिल्म भी बनाई। जो चली तो नहीं लेकिन भोपाल के लोगों ने उसे काफी पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Priyanka Chopra को बच्चों से है प्यार, इसलिए इस खास की सलाह पर अपने एग्स करा लिए थे फ्रीज

ताज़ा ख़बरें