जैकी श्रॉफ.. हिंदी सिनेमा के एक बड़े अभिनेता है जिन्होंने 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में राज किया है। मिथुन चक्रवर्ती, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के बीच जैकी श्रॉफ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जैकी श्रॉफ एक्शन हीरो के साथ-साथ रोमांटिक हीरो की भूमिका में भी नजर आए और लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाना जैकी श्रॉफ के लिए इतना भी आसान नहीं था। उन्होंने मुंबई की चॉल से गुजर कर मुंबई के सबसे बड़े हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई। आज जैकी श्रॉफ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे खास मौके पर हम आपको बताएंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..
गरीब परिवार में हुआ था एक्टर का जन्म
1 फरवरी 1957 को बल्केश्वर मुंबई के तीन बत्ती एरिया में जन्मे जैकी श्रॉफ का वास्तविक नाम ‘जय किशन काकू भाई श्रॉफ’ है। जैकी श्रॉफ की जिंदगी किसी फिल्म कहानी से काम नहीं है। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ, ऐसे में छोटी सी चॉल में रहकर उन्होंने अपना बचपन बिताया। जैकी श्रॉफ बहुत छोटे थे तभी उनमें लोगों की मदद करने की इच्छा जाग गई थी।
यही वजह थी कि वह चॉल के ‘जग्गू दादा’ कहे जाते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से जैकी श्रॉफ ने केवल 11वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद वह नौकरी की तलाश में जुट गए। जैकी दादा हर रोज नौकरी की तलाश करने जाते थे। उन्होंने खुद बताया था कि, वह ताज होटल में भी वेटर का काम करने के लिए गए थे, लेकिन यहां पर उन्हें काम नहीं मिला। इसी बीच जैकी ने कई रातें भूखे रहकर भी गुजारी।
बस स्टेंड पर मिला मॉडलिंग का काम
एक दिन जैकी श्रॉफ बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें मॉडलिंग के बारे में पूछा। जैकी श्रॉफ का कद-काठी देखकर व्यक्ति ने उनसे पूछा कि, क्या आप मॉडलिंग करेंगे? इसके जवाब में जैकी ने पूछा कि, पैसा मिलेगा? बस फिर क्या था जैकी श्रॉफ खुद भी पैसों के लिए सहारा ढूंढ रहे थे और उन्हें मॉडलिंग का सहारा मिल गया। यही से जैकी श्रॉफ के करियर की शुरुआत हुई।
मॉडलिंग के बाद साल 1973 में जैकी श्रॉफ को फिल्म ‘हीरा पन्ना’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि फिल्म में उनका नेगेटिव किरदार था। इसके बाद जैकी को फिल्म ‘स्वामी दादा’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि यह दो फिल्में उनकी किस्मत नहीं पलट पाई। फिर उन्हें मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में काम करने का मौका मिला और यही वह फिल्म है जिसने जैकी श्रॉफ के करियर में चार चांद लगा दिए।
‘हीरो’ से रातोंरात सुपरस्टार बने जैकी
जी हां।। इस फिल्म के माध्यम से जैकी श्रॉफ रातोंरात सुपरस्टार बन गए। इतना ही नहीं बल्कि हीरो के हिट होते ही जैकी के साथ हर निर्माता और निर्देशक काम करने के लिए बेकरार थे। इसके बाद जैकी श्रॉफ ने ‘रंगीला’, ‘यादें’, ‘राम लखन’, ‘होते-होते प्यार हो गया’, ‘दुश्मनी’, ‘परिंदा’, ‘खलनायक’, ‘दिल ही तो है’, ‘रिफ्यूजी’, ‘त्रिदेव’, ‘शतरंज’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में देने के बाद जैकी ने साल 1987 में अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी कर ली। इसके बाद उनके घर दो बच्चों का जन्म हुआ जिसमें बेटे का नाम टाइगर श्रॉफ है और बेटी का नाम कृष्णा श्रॉफ है। जहां टाइगर को हम भली-भांति जानते हैं तो वही कृष्णा बॉलीवुड दुनिया से दूर है।
ये भी पढ़ें: 7वें दिन ‘Fighter’ की धीमी रफ्तार, एक हफ्ते में सिमटी Hrithik-Deepika की फिल्म, जानें अब तक का कलेक्शन?