Is Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Pregnant: अभिनेता ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद आजकल काफी सुर्खियों में हैं। वैसे भी सबा अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी टाइम से चर्चा में हैं। बीच में तो ये भी खबर आई थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। पर आधिकारिक रूप से दोनों की शादी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इधर सब आजाद को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है कि क्या सब आजाद मां बनने वाली है। सबा ने इससे संबंधित कुछ ऐसा ही अपने सोशल मीडिया पर लिख दिया है। जिसे लेकर यूजर्स उनके मां बनने का अंदाज़ा लगाने लगे और देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई है।
दरअसल सबा आजाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें सब ने पूछा है कि आपका गाईनैक कौन है। अब इसी गाईनैक शब्द को लेकर यूजर्स तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाईनैक शब्द को लेकर भी बहस छिड़ गई है। कोई गाइनैक का मतलब गाईनैकॉलोजिस्ट बता रहा है। तो कई कुछ और। गाईनैकॉलोजिस्ट के लिहाज से देखे। तो सवाल ये है कि आखिर सबा को इसकी जरूरत क्यों पड़ गई। एक यूजर ने इसी लिहाज से मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि पहले शादी कर लो फिर गाइनैकॉलोजिस्ट के पास जाना।
सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने पूछा है कि क्या सबा आजाद मां बनने वाली हैं। कई सारे यूजर्स इसी मुद्दे पर बहस कर रहे हैं। हालाकि सबा आजाद ने इस पर अभी तक कोई रियक्शन नहीं दिया है। कि उनके इस पोस्ट का क्या मतलब था। अब देखना ये है कि इस खबर को लेकर दोनों सितारों का क्या रियक्शन सामने आता है। कई यूजर्स ने तो ऋतिक और यहां तक कि सुजैन खान को भी टैग करके पूछा है कि क्या जुनियर ऋतिक आने वाला है। हालाकि किसी भी की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वैसे भी आजकल बॉलीवुड में बगैर शादी के मां बनने का प्रचलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी बगैर शादी के हाल ही मां बनी हैं। बात अगर सबा आजाद के वर्कफ्रंट की करें, तो वो एक्टर के साथ ही साथ सिंगिंग भी करती हैं और कुछ बैंड का वो हिस्सा भी हैं। बहरहाल अब देखना ये है कि सबा अपने इस पोस्ट पर यूजर्स के सवालों का क्या कोई जवाब देती हैं या नहीं।