spot_img
spot_img

जरूर देखें

क्या Akshay Kumar, Sunny Deol के 56 करोड़ रुपए के लोन को चुकाने में कर रहे हैं मदद, अक्षय के स्पोक्सपर्सन ने बताई सच्चााई? 

Is Akshay Kumar helping Sunny Deol repay  Rs 56 crore loan: सनी देओल इन दिनों अपने 56 करोड़ रुपए के लोन को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में खबरें आईं थी कि सनी देओल ने बैंक से 56 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जोकि वो चुकाने में असमर्थ रहे हैं। इसके कारण से उनके जुहू स्थित घर की नीलामी वाला एक नोटिस भी जारी किया गया था। हालांकि, यह नोटिस अब वापस ले लिया गया है। 

इसी कर्ज वाली खबर के बीच एक ये खबरें भी आईं थी कि बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार सनी देओल के इस लोन को चुकाने में मदद कर रहे हैं। खबरों के अनुसार अक्षय कुमार, सनी देओल को 30 से 40 करोड़ रुपए की मदद दे रहे थे, जिससे सनी अपना कर्ज चुका सके। हालांकि, यह खबर झूठी हैं और इन खबरों को अक्षय कुमार के स्पोक्सपर्सन ने बेबुनियाद बता दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अक्षय कुमार के स्पोक्सपर्सन ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, ‘’ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ है, अक्षय ने सनी की किसी प्रकार की भी कोई आर्थिक मदद नहीं की है।’’

वैसे आपको बता दें कि, सनी देओल द्वारा कथित तौर पर 56 करोड़ रुपये का लोन  चुकाने में विफल रहने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीते रविवार को मुंबई के जुहू में सनी के बंगले की ई-नीलामी पर एक नोटिस जारी किया था। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा  ने सोमवार को  टेक्निकल इश्यू का हवाला देते हुए नोटिस वापस ले लिया।

बात करें, सनी देओल और अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्में-गदर 2 और OMG 2 की, तो इन दोनों फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। सनी की गदर 2 ने अब 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने भी भारत में 114 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इस हफ्ते के अंत तक सनी की गदर 2, 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती हैं। वहीं अक्षय की OMG 2, 150 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

ये भी पढ़ें: Bobby Deol की Barsaat को 18 साल हुए पूरे, Akshay Kumar की वजह से बॉबी की मिली थी यह फिल्म 

Latest Posts

ये भी पढ़ें