Imran Khan ने फिल्म Delhi Belly को लेकर  मजेदार यादें की साझा, बोले उन्हें पता था कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म से दिक्कत होगी

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता इमरान खान ने अपनी बेहतरीन फिल्म ‘डेल्ही बेली’ को लेकर कुछ मजेदार यादें साझा की हैं।

Imran Khan shared funny memories from Delhi Belly: साल 2011 में आई इमरान खान की हिट कॉमेडी फिल्म ‘डेल्ही बेली’ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। इमरान की इस फिल्म में इंडियन सिनेमा में पहली बार कॉमेडी का एक नया फ्लेवर देखने को मिला था। यह फिल्म अपनी थीम और भाषा को लेकर विवादों में भी रही थी। इस फिल्म में गाली-गलौज और डबल मीनिंग जोक्स काफी प्रयोग किया था, जिसके चलते लोगों ने इस फिल्म का विरोध भी किया था और फिल्म के कुछ सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई थी। इस फिल्म में गाली-गलौज को लेकर इमरान खान के मामा ने भी फिल्म का बचाव किया था। इसी बीच इमरान खान ने भी इस फिल्म को लेकर जुड़ी कुछ यादें साझा की है। 

इमरान खान ने फिल्म ‘डेल्ही बेली’ से कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि,  ‘’यहां कोई सिसकने वाली कहानियां और कोई बहाना नहीं है। मुझे डेल्ही बेली बेहद पसंद है। हर एक दिन जब हमने उस फिल्म पर काम किया, मुझे दो चीजों पर यकीन था; पहला, यह जीवन में एक बार मिलने वाली फिल्म थी, जिसका हिस्सा बनकर आप खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं। और दूसरा, ऐसा कोई रास्ता नहीं था कि सेंसर बोर्ड हमें कभी भी इस चीज़ को रिलीज़ करने दे। मुझे खुशी है कि मैं केवल दूसरे मामले में गलत था! यहां मेरी सूजी हुई आंख के लिए मेकअप टेस्ट और प्री-प्रोडक्शन के हिस्से के रूप में कुछ “मेथड एक्टिंग” कर रहे लड़कों की एक तस्वीर है। जाहिर है, केवल पात्रों को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए।’’

इमरान की इस पोस्ट पर इस फिल्म के एक्टर वीर दास ने भी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’हम तीनों ने अपने जीवन के एक वर्ष के लिए एक वैन स्थिति साझा की। मैंने आप दोनों को अंडरवियर में पहले या उसके बाद किसी भी अन्य पुरुष की तुलना में अधिक देखा है। यह सब छोड़कर, यह वास्तव में एक जादुई जगह थी जहां हर कोई खुद को भाग्यशाली महसूस करता था। और आप दोनों के साथ रहना सम्मान की बात थी।’’

ये भी पढ़ें: Naseeruddin Shah ने बताया कि Ratna Pathak के साथ शादी करने पर उनकी मां ने रत्ना के धर्म परिवर्तन को लेकर क्या कहा था?

ताज़ा ख़बरें