Hema Malini Says Amitabh Bachchan Have Become Very Serious Now: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस हेमा मालिनी जिन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इन दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं। इसी बीच हेमा मालिनी ने बताया है कि अमिताभ बच्चन पहले काफी खुशमिजाज और मौज-मस्ती करने वाली व्यक्ति थे, लेकिन अब वे काफी सीरियस हो गए हैं।
हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी हिट फिल्म ‘बागबान’ के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि वे इस फिल्म को नहीं करना चाहती थी, लेकिन अमिताभ बच्चन के कारण उन्होंने फिल्म कर ली। हेमा ने कहा कि, ‘’मैं आश्वस्त नहीं थी क्योंकि मुझे चार बुजुर्ग लड़कों की मां की भूमिका निभानी थी। मुझे बहुत अजीब लग रहा था ‘मैं ऐसा कैसे करूं, मैंने ऐसी मां का रोल कभी किया ही नहीं किसी फिल्म में’। तब मेरी मां ने कहा ‘अगर अमिताभ बच्चन ऐसा कर रहे हैं तो तुम भी कर सकते हो, कोई बात नहीं। वे आपके अपोजिट है।’’
इसी इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि कैसे फिल्म ‘बागबान’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन काफी खुशमिजाज और मौज-मस्ती करने वाले व्यक्ति थे। अमिताभ इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मजाक किया करते थे। लेकिन अब काफी सीरियस हो गए हैं। हेमा ने कहा कि, “वह बहुत खुशमिजाज, मौज-मस्ती करने वाला हुआ करता था। मुझे नहीं लगता कि वे अब वैसे है। पता नहीं, आज कल थोड़ा सीरियस हो गए हैं।’’
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत-1’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। वहीं बात करें, हेमा मालिनी की तो उन्होंने हाल ही में फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर संकेत दिए है। हेमा ने कहा था कि वे जल्द ही फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं, लेकिन वे अभी अच्छे रोल्स तलाश में हैं। जैसे ही उन्हें कोई बढ़िया रोल ऑफर होता है, तो वे तुरंत उस फिल्म को करना चाहेंगी।