Hema Malini ने Sunny Deol की Gadar 2 और Shah Rukh Khan की Pathaan हिट होने पर दिया रियक्शन, इस वजह से दोनों हुई हैं हिट

हेमा मालिनी ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि आखिर गदर 2 और पठान जैसी फिल्में इतनी बड़ी हिट कैसे हुई हैं

Hema Malini Reacts On Gadar 2 & Pathaan Big Success: बॉलीवुड में पठान के साथ सनी देओल अभिनीत फिल्म गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है। हर कोई गदर 2 की बॉक्स ऑफिस की कमाई और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है। तो वहीं हेमा मालिनी और अनुपम खेर और यहां तक कि खुद शाहरुख खान ने भी गदर 2 थियटर में जाकर देखी है और सनी देओल की जमकर तारीफ भी की है। हालाकि दोनों ने एक साथ फिल्म डर की थी, उसके बाद कभी साथ में नजर नहीं आए। तमाम बड़े सितारे गदर 2 के गदर मचाने पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। हेमा मालिनी भी लगातार इस पर रियक्ट कर रही हैं। हाल ही में एक बातचीत में ड्रीम गर्ल ने बताया कि आखिर गदर 2 और पठान जैसी फिल्में इतनी बड़ी हिट कैसे हुई।

हेमा मालिनी एक एक्ट्रेस के साथ ही निर्माता निर्देशक भी हैं। इसलिए उन्हे चीजों की परख काफी अच्छे से हैं। हाल ही में पीटीआई से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा कि वो बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की लगातार कामयाबी से काफी खुश हैं। गदर 2 और पठान की ब्लॉकबस्टर कामयाबी पर ड्रीम गर्ल ने कहा कि दर्शक अब एक बार फिर से फिल्मों को थियटर में जाकर देखना पसंद कर रहे हैं। ओटीटी और दूसरे प्लेटफॉर्म तो सिर्फ टाइम पास करने के लिए है। फिल्मों को देखने का मजा तो थियटर में ही है और हम पहले से यही करते आ रहे हैं।

फिल्मों में वापसी पर बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने ये भी कहा कि वो वापसी को तैयार हैं। बर्शते निर्माता निर्देशक उनके लिए अच्छे रोल लिखना शुरू कर दें। वो तो पहले ही चाहती थी कि बागबान की तरह उन्हे अच्छी फिल्में मिले ताकि वो फिल्म का हिस्सा बन सके लेकिन उन्हे अच्छे ऑफर नहीं मिले और फिर फिल्मों से दूरी धीरे धीरे बन गई। एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा वो बिग बी के साथ और फिल्में करना चाहती थी लेकिन ऐसा कोई रोल उन्हे ऑफर नहीं हुआ।

इससे पहले ड्रीम गर्ल ने ये भी इच्छा जताई थी कि वो धर्मेंद्र और शबाना आजमी की तरह परदे पर किस करने से कोई परहेज नहीं करेंगी, यदि उन्हे कोई अच्छी कहानी वाली फिल्म ऑफर होती है। आपको बता दें कि हेमा मालिनी अपनी अलग तरह की फिल्मों के जरिए जानी जाती है। करियर के शुरूआती दौर में हेमा मालिनी ने कई महिला प्रधान फिल्में कर अपनी और महिलाओं की शक्ति की मौजूदगी को परदे पर बयां किया था।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Jawan का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, बुर्ज खलीफा पर किंग खान फैन्स के साथ मनाएंगे जश्न

ताज़ा ख़बरें