हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के जन्मदिन पर, टफेनड स्टूडियोज़ लिमिटेड ने ‘फ्रेंडशिप’ नामक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनके डेब्यू की घोषणा कर दी है।
विश्व क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह, एक्शन किंग अर्जुन और लोसलिया की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज होने वाली है।
निर्माताओं ने सिंह और उनके दोस्तों के साथ ‘रापचिक’ अवतार में एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया है और साथ ही एक लिरिकल वीडियो भी शेयर किया है जिसने हमें अधिक प्रत्याशित कर दिया है।
ये भी पढ़े: Aamir Khan का 15 साल बाद दूसरी पत्नी Kiran Rao से हुआ तलाक, खुद दिया बयान