Akshay Kumar अगर हीरो न होते तो एक बड़े पॉकेट मार बनते, Divya Bharti बहुत ही अच्छी थी: Guddi Maruti

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री गुड्डी मारुति ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किए कई खुलासे।

Guddi Maruti Akshay would have been a pickpocket  not hero: बॉलीवुड में 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री गुड्डी मारुति ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। गुड्डी मारुति ने गोविंदा, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इसी बीच मारुति ने अपने फिल्मी करियर और बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स को लेकर कई खुलासे किए हैं। 

मारुति ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है। मारुति जिन्होंने  बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘सैनिक’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अक्षय पर बातचीत करते हुए मारुति ने कहा कि, ‘’अक्षय के साथ काम करने में काफी मजा आता था। अक्षय बहुत ही शैतान थे और काफी प्रैंक्स किया करते थे। अक्षय के हाथ में काफी सफाई वो आपके साथ खड़े रहेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपकी घड़ी कब गायब हो गई। हम लोग अक्सर अक्षय से मजाक में कहते थे कि अगर तेरा यहां कुछ नहीं हुआ तो तुझे पता है कि तुझे क्या करना है। फिल्मों में कुछ नहीं हुआ तो पॉकेट मार बन जायेगा।’’ 

इसके अलावा मारुति ने गोविंदा के फिल्म के सेट पर लेट आने के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’गोविंदा हमेशा सेट पर लेट आते थे। जो भी प्रोड्यूसर उन्हें साइन करता था, उनको पता होता था कि गोविंदा लेट आयेगा और उसके नखरे झेलने होंगे। किसी भी प्रोड्यूसर में हिम्मत नहीं होती थी कि गोविंदा से पूछे कि सेट पर इतना लेट क्यों आए हो। प्रोड्यूसर्स को गोविंदा के हिसाब से ही काम करना होता था। गोविंदा के लेट आने से हमें काफी फायदा होता था, हम लोग गोविंदा के इंतजार में ताश खेला करते थे।’’

इसके अलावा मारुति ने दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘’वे बहुत ही प्यारी थी। वे काफी शर्मिली थी लेकिन गोविंदा के साथ वे भी काफी मस्ती करती थी।’’ 

ये भी पढ़ें: Maya Memsaab को 30 साल हुए पूरे, SRK ने इस फिल्म के डायरेक्टर Ketan Mehta की पत्नी Deepa Sahi के साथ दिए थे सेमी-न्यूड सीन्स

ताज़ा ख़बरें