Farhan Akhtar In Ms Marvel : बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इंडस्ट्री के एक वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाई रहती हैं। अब आपको बता दे कि इन दिनों दर्शकों में मिस मार्वल (Ms Marvel) का क्रेज देखने को मिल रहा हैं | ऐसे में अब ‘मिस मार्वल’ के चौथे एपिसोड के प्रीमियर से पहले, मार्वल स्टूडियोज ने बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर के किरदार को दर्शकों से मिलवाया हैं। मिस मार्वल से फरहान अख्तर के किरदार की झलक एक टीज़र वीडियो के जरिए दिखाई गई हैं।
मिस मार्वल (Ms Marvel) से सामने आये इस टीज़र वीडियो में एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के किरदार से पर्दा उठाया गया हैं। इस सीरीज में फरहान ‘वलीद’ के किरदार में दिखाई देंगे। आपको बता दे कि इस सीरीज में फरहान वलीद के किरदार में इमान वेल्लानी के सुपरहीरो किरदार कमाला खान को उसकी परदादी के बारे में सच्चाई के बारें में जानने के लिए उसकी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आपको बता दे कि इस सीरीज में कमाला अपने अतीत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करती दिखाई दे रही है। वही अब मिस मार्वल के इस नए टीजर से यह पता चलता है कि फरहान के वलीद किरदार के जरिये अब कमाला को आयशा के बारे में पता चलेगा।
मिस मार्वल (Ms Marvel) के इस टीजर से यह पता चलता है कि कमाला एक ऐसे जगह जाकर पहुंचती हैं जहां अजनबियों के आने पर प्रतिबंद हैं। लेकिन इसमें वलीद का किरदार निभानेवाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) उसके लिए एक अपवाद बनाता है। इस दौरान वलीद कमाला से कहता है, “लेकिन आयशा के वंशज के लिए, मुझे यकीन है कि हम एक अपवाद बना सकते हैं। मेरा नाम वलीद है और आपकी परनानी की कई लेजेंड कहानियां है मेरे पास। ऐसे में जब आप तैयार हों, तो हमारे पास इस पर बात करने के लिए बहुत कुछ है।” अब यह टीज़र वीडियो देखने के बाद फरहान अख्तर के फैंस का ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। वह अपने फेवरेट एक्टर को इस सिरज में देखने के लिए एक्ससाइटेड हैं। इस टीज़र में फरहान का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा हैं।
ये भी पढ़ें :‘पता नहीं क्यों इंडस्ट्री में लोग सोचते हैं कि मुझे एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है- Balraj Syal, पढ़ें पूरी खबर