Esha Deol ने शार्ट नॉन फीचर Ek Duaa को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर जताई खुशी, बोली पापा Dharam Ji के साथ कैसा है उनका रिश्ता

एक दुआ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शार्ट नॉन फीचर फिल्म कैटगेरी में मिला है। फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर एक दुआ की पूरी टीम काफी उत्साहित है

Esha Deol Exclusive Interview On Ek Duaa: एक्टर धर्मेंद्र व हेमा मालिनी की लाडली बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने शादी के बाद दमदार वापसी की है। हालाकि इससे पहले ईशा ने फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से 2002 में ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन ईशा का करियर कभी उस बुलंदी तक नहीं पहुंच पाया, जिस मुकाम पर उनके समकालीन दूसरे एक्टर्स पहुंचने में कामयाब रहे हैं। फिर चाहे वो ऋतिक रोशन या करीना कपूर हो या फिर कोई दूसरे कलाकार। शादी के बाद ईशा ने वेब सीरीज रुद्रा और हंटर के जरिए अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया।

साल 2019 और 2021 में ईशा देओल की दो शार्ट फिल्में रिलीज हुई थी। जिसे राम कमल मुखर्जी ने निर्देशित किया था। इनमें एक फिल्म केकवॉक थी और दूसरी शार्ट फिल्म एक दुआ थी। एक दुआ में भ्रूण हत्या को आधार मानकर फिल्म बनाई गई। जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली थी और अब 2023 में ईशा देओल की इस फिल्म को स्पेशल मेंशन केटगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा हाल ही में हुई है। एक दुआ को ये पुरस्कार शार्ट नॉन फीचर फिल्म कैटगेरी में मिला है। फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर एक दुआ की पूरी टीम काफी उत्साहित है।

लहरें ने इसे लेकर जब ईशा देओल से खास बातचीत की, तो ईशा ने बताया कि जब फिल्म के निर्देशक एक दुआ की कहानी उनके पास लेकर आए। तो कहानी के नैरेशन के वक्त ही वो काफी इमोशनल हो गई और फिर कहा कि वो न सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग करेंगी बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। इस तरह ईशा देओल को बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली ही फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना बड़े ही सम्मान की बात है। ईशा ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है। इससे उनका परिवार बहुत खुश है।

बेटी ईशा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी मुबारकबाद दी और पापा ने भी अपनी बेटिया को शाबाशी दी। वैसे देखा जाए, तो इस वक्त देओल परिवार में खुशियां ही खुशियां हैं। बॉबी देओल आश्रम सीरीज से छा गए, फिर पापा धर्मेंद्र की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हिट हो गई, इसके बाद तो सनी देओल की गदर 2 ने गदर मचा रखा है। गदर 2 की रिलीज से पहले सनी देओल के घर बहू भी आ गई। ऐसे में हम तो यहीं दुआ करेंगे कि इस परिवार को अब किसी की नजर न लगे। लहरें से बातचीत में ईशा ने अपने पापा धर्मेंद्र के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी खुलासा किया है। ईशा के मुताबिक पहले पापा काफी स्ट्रिक थे लेकिन अब नॉर्मल हो गए हैं।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की Jawan के ट्रेलर का एक डायलॉग NCB के पूर्व अधिकारी Sameer Wankhede की दिला रहा है याद, यूजर्स बोले ले…

ताज़ा ख़बरें