South VS Bollywood: साउथ इंडस्ट्री के फैन हुए Emraan Hashmi, बोले- बॉलीवुड गलत जगह पैसे खर्च करता है..

इस फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका अरुण मोहन मुख्य किरदार में होगी। यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड वर्सेस साउथ वॉर देखने को मिल रहा है। दरअसल, दर्शक से लेकर बॉलीवुड सितारे भी अब साउथ की फिल्मों के बारे में चर्चा करने लगे हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्मों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। दर्शकों का भी ऐसा मानना है कि साउथ की फिल्में हर बार कुछ अलग और अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आती है, लेकिन बॉलीवुड की फिल्में वही रोमांस और मारधाड़ के बीच में ही सिमट कर रह गई। अब इसी बीच पापुलर एक्टर इमरान हाशमी ने भी साउथ और बॉलीवुड सिनेमा पर अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे साउथ सिनेमा अपनी फिल्मों को बनाते हैं और दर्शकों से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं?

क्या बोले इमरान हाशमी?
दरअसल, इन दिनों इमरान हाशमी तेलुगू फिल्म ‘OG’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में वह मशहूर एक्टर पवन कल्याण के साथ एक्शन करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट की माने तो फिल्म में इमरान का रोल विलेन के रूप में होगा। इसी फिल्म के साइन करने के बाद इमरान ने साउथ और बॉलीवुड पर अपनी राय रखी।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “मुझे लगता है कि साउथ के फिल्म मेकर्स हमसे यानी हिंदी सिनेमा से कहीं अधिक डिसिप्लिन्ड हैं। वे अपनी फिल्म पर खर्च होने वाला हर पैसा स्क्रीन पर दिखाते हैं। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत जगह पैसा खर्च करते हैं, और आखिर में ये स्क्रीन पर दिखाई भी नहीं देता है। जब वीएफएक्स, स्केल और चॉइस ऑफ पाथ-ब्रेकिंग कहानियों की बात आती है तो उनकी फिल्मों में एक चालाकी झलकती है। इससे पहले कि हम उसकी बराबरी कर सकें, हमारे पास कुछ आधार हैं, जिसकी वजह से हम सिमट जाते हैं। जिस तरह से वे फिल्में बनाते हैं उससे हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।”

इसके अलावा एक्टर ने बताया कि, “मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं कभी साउथ इंडस्ट्री में एंटर भी कर पाऊंगा। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, उतना ही उनका कैरेक्टर भी दमदार है। सुजीत बहुत आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर हैं। हम लोग साथ में कुछ बड़ा और एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कर रहे हैं।”

इस दिन रिलीज होगी OG
बता दें, इस फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका अरुण मोहन मुख्य किरदार में होगी। इसके अलावा तमिल एक्टर अर्जुन दास भी एक बड़े किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी जो तेलुगू, हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Madhubala: खूबसूरत इतनी कि एक झलक के लिए मर मिटते थे लोग, फिर भी ताउम्र प्यार के लिए तरसी, दर्दनाक हुई मौत!

ताज़ा ख़बरें