Emraan Hashmi starrer ‘Dybbuk’ Trailer: प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने 29 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही अपनी बहु-प्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर मूवी डिबुक: द कर्स इज रियल (Dybbuk: The Curse is Real) का आज एक दिलचस्प ट्रेलर का पेश किया है। टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूज की गई आगामी अमेज़न ओरिजिनल मूवी डिबुक का डाइरेक्शन जे के द्वारा किया गया है और यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म- एज़रा का ऑफीशियल रीमेक है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपने पसंदीदा जॉनर में लौटते हुए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं निकिता दत्ता (Nikita Dutta) और मानव कौल (Manav Kaul) के साथ केंद्रीय भूमिका निभाते नजर आएंगे।
मॉरीशस की मनोहारी पृष्ठभूमि में स्थित यह फिल्म एक अभिशप्त टापू पर होने वाली हौलनाक वारदातों का बखान करती है। आज जारी किया गया ट्रेलर उस कपल के जीवन की झलक दिखलाता है, जो एक भयंकर उलझन में फंसा हुआ है। दरअसल पत्नी एक एंटीक जूइस बॉक्स घर लाती है, जो डिबुक बॉक्स साबित होता है।
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Instagram) ने बताया, “डिबुक मेरी पहली डिजिटल फीचर फिल्म होगी। मैं अपने पसंदीदा जॉनर तथा स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ हुई इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जबर्दस्त स्टोरीलाइन वाली यह फिल्म बड़ी कुशलता के साथ बनाई गई है, जिसमें बेहद डरावने पल भी मौजूद हैं। हम इस फिल्म को ऐसे वक्त में अपने दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं, जब हैलोवीन का डरावना फेस्टीवल पूरे शबाब पर होगा। मैं डिबुक का आनंद लेने और दर्शकों द्वारा इस सीजन की अपनी वॉचलिस्ट में इसे शामिल किए जाने के लिए बेताब हूं।“
“सुपरनैचुरल हॉरर फिल्में भारत में बहुत पॉपुलर हैं और मुझे लगता है कि डिबुक के दम पर हम मनोरंजन के इस जॉनर का देश में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने जा रहे हैं”- कहना है अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के हेड (कंटेंट लाइसेंसिंग) मनीष मेंघानी का। वह आगे बताते हैं, “प्राइम वीडियो के ग्राहक इसकी सेवाओं पर तमाम भाषाओं, मूड और जॉनर में मनोरंजन की एक विस्तृत श्रृंखला का आनंद उठाते हैं। हर साल इस समय हम अपने ग्राहकों के लिए दुनिया भर का बेस्ट-इन-क्लास स्कैरी इंटरटेनमेंट पेश किया करते हैं। इस बार मुझे यकीन है कि डिबुक के माध्यम से दुनिया भर के ग्राहक एक संपूर्ण एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर का मजा लेंगे!”
“डिबुक (Emraan Hashmi starrer ‘Dybbuk’ Trailer) के माध्यम से ऑडियंस को एक शुद्ध हॉरर फिल्म देखने को मिलेगी और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह फिल्म दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगी”- कह रहे हैं डाइरेक्टर जे के- “फिल्म की कहानी दिलचस्प है और उस विषय को उजागर करती है, जो ज्यादा देखने में नहीं आता। फिल्म के केंद्र में यहूदी पौराणिक कथाएं और संस्कृति बसी हुई है। फिल्म को इस संस्कृति और जॉनर की प्रामाणिकता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। मुझे खुशी है कि इमरान, निकिता और मानव जैसी प्रतिभाओं ने कहानी के साथ पूरा न्याय किया है। मैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने जा रहे फिल्म के डिजिटल प्रीमियर को लेकर काफी उत्साहित हूं। इस प्लेटफॉर्म की विशाल पहुंच के जरिए हम यकीनन इस कहानी को व्यापक दर्शक-वर्ग तक ले जाने में सक्षम होंगे।“
ये भी पढ़े: बहुत ही स्टाइलिश लुक में Ayushmann Khurrana अपनी फॅमिली के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट!!