Ekta Kapoor Replies Fan Who Says Not Make Adult Films: टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर जिनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। यह फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई है और इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी दम तोड़ दिया है। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही है, इसी बीच एकता कपूर ने अपनी इस फिल्म से जुड़े ट्विटर पर कुछ ट्विट्स किए। इसी दौरान एक फैन ने इस फिल्म पर इनडायरेक्टरील तंज कसते हुए एकता को ऐसी फिल्में न बनाने की सलाह दी है, जिसपर एकता ने मजेदार जवाब दिया है।
एक फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’कृपया एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें।’’ इसी ट्विट पर एकता ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’नहीं, मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी।’’ एकता के इसी ट्विट पर अब यूजर्स उन्हें तंज भी कस रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’फैलाओ गंदगी समाज में किस ने रोका है , गंदगी फैलाते जाओ पैसा कमाते जाओ।’’ वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’हेहे… अच्छा है… आपने पिछले बीस वर्षों में दुनिया को बाकी बॉलीवुड की तुलना में बेहतर फिल्में दी हैं…. जब आप एडल्ट फिल्में बनाने से ब्रेक लें, तो #काठमांडू जरूर जाएं। मोमोज हमारी तरफ से। पहाड़ भी है। भगवान पशुपतिनाथ आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें!’’
No I’m an adult so I will make adult movies😁 https://t.co/orTGS9Nxmy
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) October 9, 2023
इसके अलावा एक और यूजर ने एकता को उनके इस ट्विट पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘’एडल्ट होने के साथ-साथ आप एक पारिवारिक व्यक्ति भी तो हो ना, एडल्ट सीन ठीक हैं लेकिन कहानी भी कुछ ऐसी होनी चाहिए ना जो हम परिवार के साथ भी देख सकें.. फिल्में ऐसा होना चाहिए जो हम दोस्तों के साथ भी देख सकें और पूरी परिवार के साथ भी दोबारा देख सके।’’
बता दें कि, फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं।