Dunki Is hundred times better than 3 Idiots says Mukesh Chhabra: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। शाहरुख पहली बार ‘डंकी’ से राजकुमार हिरानी की किसी फिल्म में नजर आयेंगे। इसी बीच इस फिल्म में कास्टिंग करने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि यह फिल्म राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स से कई गुना बेहतर है।
मुकेश ने Indianexpress.com से इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, “राजू हिरानी एक संपूर्ण फिल्म स्कूल हैं, उनके साथ काम करना एक फिल्म संस्थान की तरह है। जब आप उस व्यक्ति के साथ काम करते हैं तो आप फिल्म निर्माण का हर पहलू सीखते हैं। मैंने उनके सभी विज्ञापन, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी फिल्में की हैं, इसलिए मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है। उनकी कास्टिंग एक महीने में खत्म नहीं होती, 2 साल तक चलती है क्योंकि वह व्यक्ति फिल्म में संपूर्ण रूप से खोया रहता है।’’
आगे ‘डंकी’ के बारे में बताते हुए मुकेश ने कहा कि, ‘’जब मैंने डंकी की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं दंग रह गया। अगर आपको 3 इडियट्स पसंद है तो यह उससे 100 गुना बेहतर होगी। जब भी मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी है मैं रोया हूं। फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। यह फिल्म निर्माण का सबसे शुद्ध रूप है, जैसे हम ‘आनंद’, हृषिकेश मुखर्जी की फिल्में, ‘दो आंखें बारह हाथ’ को कैसे याद करते हैं? इसी तरह आप आने वाले कई वर्षों तक ‘डंकी’ के बारे में बात करते रहेंगे। वाकई। मेरे दिल का हर टुकड़ा इसे महसूस करता है।’’
बता दें कि, ‘डंकी ‘21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म का क्लेश पैन इंडिया स्टरा प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होगा। ‘डंकी’ में शाहरुख खान मुख्य भूमिका हैं। शाहरुख के अलावा इस फिल्म में तापनी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म माइग्रेशन पर आधारित है।