Dulquer Salman On Sunny Deol : साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) इन दिनों मशहूर डायरेक्टर आर बल्कि और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge Of The Artist) को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में दुलकर सलमान बेहद ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। चुप का ट्रेलर सामने आने के बाद से हर कोई इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, एक्ट्रेस पूजा भट्ट और दुलकर सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट के प्रोमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं।
वही गुरुवार के दिन अपनी फिल्म ‘चुप’ को प्रमोट करते हुए साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan Interview) ने कई मुद्दे पर बात की। साथ ही लहरें से ख़ास इंटरव्यू के दौरान दुलकर सलमान से जब सवाल किया गया कि, ‘फिल्म चुप के दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) से क्या सीखा?’ इस पर जवाब देते हुए दुलकर ने कहा, “स्पेशली अगर सनी सर के बारे में बात करू तो जब मैंने फिल्म का प्रमोशन शुरू किया तब मैं अपनी लाइफ के उस स्टेज पर था जब मुझे लोगों से काफी नेगेटिव कमेंट और रिव्यूज मिले। जो मुझे बहुत प्रभावित करता था। लेकिन तब मुझे सनी सर ने कहा ये मेरे करियर की शुरुवात हैं। इस वजह से मुझे गुस्सा आ जाता हैं। लोगों की बातें मुझे प्रभावित करती हैं।”
आगे बात करते हुए दुलकर ने कहा- ”लेकिन तब मुझे एहसास हुआ शायद मैं अपने करियर के उस शुरुआती चरण में हूं जहां यह सब मुझे प्रभावित करता है और जब मैं उनकी (सनी देओल) की उम्र और उनके मुकाम तक पहुंचूंगा तो मुझे लगता है कि यह सब मुझे इतना प्रभावित नहीं करेगा।”
इसी के साथ पूजा भट्ट के बारे में बात करते हुए दुलकर सलमान ने कहा, “उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है…वह निडर हैं, मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद हैं…मैं जो बोलता हु बहुत सोच समझकर बोलता हूं…
आपको बता दे कि चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट फिल्म को बॉलीवुड डायरेक्टर आर बालकी ने डायरेक्ट किया है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें : मीडिया को देखते ही Urfi Javed के बदले तेवर, कहा -‘ रेप किया मैंने तुम्हारा?’