spot_img
spot_img

जरूर देखें

Nepotism एक बकवास टॉपिक  है, स्टारकिड्स हमेशा मेरे साथ अच्छे रहे और Golmaal छोड़कर मैंने गलती की: Dino Morea

Dino Morea on Nepotism and Golmaal: बॉलीवुड में ‘प्यार में कभी कभी’, ‘राज’ और ‘गुनाह’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे डीनो मोरिया एक समय बॉलीवुड का नामी चेहरा थे। लेकिन साल 2008 के बाद वे फिल्मों से थोड़े समय के लिए गायब हो गए और फिल्मों में सिर्फ छोटे-मोटे रोल या फिर सिर्फ कैमियो किए। डीनो ने फिर साल 2020 में वेब-सीरीज ‘होस्टेजेस’ और ‘तांडव’ से एक्टिंग में धमाकेदार वापसी की। डीनो ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अबतक के अपने फिल्मी करियर को लेकर कई बातें बताई हैं। 

डीनो ने बताया कि उनके समय में कभी भी नेपोटिज्म जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं था। डीनो ने iDiva से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मेरे समय में नेपोटिज्म जैसा कोई शब्द ही नहीं था। यह तो अब आया है। मुझे याद है मेरी डेब्यू फिल्म  ‘प्यार में कभी कभी’ को देखने के बाद ऋतिक रोशन ने मेरी तारीफ की थी। इसके अलावा मैंने भी ऋतिक की डेब्यू फिल्म पर उन्हें मैसेज किया था। मैंने कई स्टारकिड्स के साथ काम किया, लेकिन मुझे कभी भी कोई दिक्कत नहीं हुई मेरे साथ सभी ही अच्छे रहे। इसके अलावा नेपोटिज्म हर जगह है और अगर आप में टैलैंट है, तो आप इस इंडस्ट्री में जगह बना सकते हैं। इसलिए नेपोटिज्म पर बहस करना व्यर्थ है।’’

इसके अलावा डीनो ने बताया कि उन्हें फिल्म गोलमाल को छोड़ने पर काफी अफसोस हुआ था। डीनो ने कहा कि, ‘’गोलमाल पार्ट 1 में मुझे रोहित शेट्टी ने एक रोल ऑफर किया था, लेकिन मैंने करने से मना कर दिया था। इसके बाद जब गोलमाल हिट हो गई, तो मुझे लगा कि मैंने इस फिल्म को छोड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी।’’

डीनो ने यह भी बताया कि वे अभी साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहते हैं। डीनो को राजामौली की फिल्मों को बनाने का तरीका काफी पसंद है, अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वे राजामौली के साथ जरूर काम करना चाहेंगे। 

डीनो के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह आखिरी बार पैन इंडिया फिल्म ‘एजेंट’ में आए थे, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। डीनो अब कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: Govinda की Madhuri Dixit को लेकर थी ऐसी इच्छा, लेकिन अपनी पत्नी Sunita के चलते गोविंदा के अरमान धरे के धरे रह गए

Latest Posts

ये भी पढ़ें