Sunny Deol की वजह से जब Dimple Kapadia ने Feroz Khan की इस फिल्म में Anil Kapoor के साथ बोल्ड सीन्स देने से कर दिया था इनकार

फिरोज खान की जांबाज 1986 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म डिंपल कपाडिया और अनिल कपूर के बोल्ड सीन्स की वजह से उस समय सुर्खियों में थी

Dimple Kapadia And Anil Kapoor Bold Chemistry In Jaanbaaz: फिल्मों में अक्सर लव मेकिंग सीन्स या फिर लिपलॉक सीन फिल्मांते वक्त हीरो व हीरोइन के बीच कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो जाती है। कभी कभी तो हीरोइन के असहज होने की वजह से फिल्म मेकर वो सीन्स ही कैंसल कर देता है। पर कभी येसा भी होता है कि सीन्स की ब्रीफिंग के वक्त हीरोइन लव मेकिंग सीन्स करने के लिए तैयार हो जाती है। पर जब सीन्स की शूटिंग होती है तो वह उससे इनकार कर देती है। कई एक्ट्रेसेस ने तो ऐन वक्त पर इसलिए फिल्म भी छोड़ दिया था। कुछ इसी तरह का वाकया फिल्म जांबाज की शूटिंग के वक्त भी पेश आई थी। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं।

फिरोज खान द्वारा निर्देशित 1986 में रिलीज फिल्म जांबाज़ तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी लेकिन इसके गाने बहुत ही मशहूर हुए थे। इस फिल्म के एक गाने में अनिल कपूर और डिंपल कपाडिया के बीच काफी इंटीमेट सीन्स रखे गए हैं। जो उस वक्त काफी चर्चा में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीन की शूटिंग को लेकर डिंपल कपाडिया सहज नहीं थी। हालाकि इस गाने की शूटिंग से पहले निर्देशक फिरोज खान ने डिंपल को सीन्स की ब्रीफिंग दी थी। तब डिंपल ने कुछ नहीं कहा था लेकिन जब सीन्स की शूटिंग होने लगी और अनिल कपूर ने अपनी शर्ट उतारी तो डिंपल अचानक से घबरा गई और उन्होने ये सीन्स करने से इनकार कर दिया था।

डिंपल के इनकार के बाद फिरोज खान ने उन्हे काफी मनाया और आखिरकार डिंपल मान गई और अनिल कपूर के साथ डिंपल ने कई बोल्ड सीन्स दिए। कहा तो ये भी जाता है कि डिंपल अनिल कपूर के शरीर में बाल की वजह से परेशान हो गई थी। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि चूकि उस वक्त डिंपल कपाडिया का सनी देओल के साथ अफेयर चल रहा था। इसलिए उन्होने अनिल कपूर के साथ बोल्ड सीन्स देने से मना कर दिया था। क्योकि उस वक्त अनिल कपूर और सनी देओल के बीच काफी प्रतिस्पर्धा चल रही थी।

1986 में फिरोज खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म जांबाज़ इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई थी। हालाकि कल्याणजी आनंद जी के संगीत से सजे गाने लोगों को खूब पसंद आए थे। इस फिल्म में श्रीदेवी का कैमियो रोल था। जिसमें उनपर एक गाना भी फिल्मांया गया था। श्रीदेवी के कैमियो और उन गाने ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी। गाने के बोल थे हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में।

ये भी पढ़े: Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 का एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज, पर क्या Emraan Hashmi के रोल पर चली है मेकर्स की…

ताज़ा ख़बरें