Pathan से आया Deepika Padukone का शेरनी लुक, सिर से निकला खून और हाथ में बंदूक ताने आई नजर

Deepika Padukone Pathan Poster : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वही अब फिल्म पठान से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक हो गया है रिलीज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Deepika Padukone Pathan Poster : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) के शूटिंग में काफी बिजी चल रही है। वह इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दे कि शाहरुख खान की फिल्म पठान से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का दमदार लुक सामने आ गया है। इस लुक में सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शाहरुख खान के फिल्म पठान (Pathan) से अपना लुक शेयर करते हुए मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस मोशन पोस्टर में दीपिका पादुकोण काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रही है। दरअसल आपको बता दें पठान से सामने आए इस मोशन पोस्टर में दीपिका पादुकोण हाथ में बंदूक ताने इंटेंस अंदाज में दिखाई दे रही है। वही उनके सिर पर चोट लगी है और खून बह रहा है। इसके अलावा उनकी आंखें खौफनाक नजर आ रही है। दीपिका पादुकोण का फिल्म पठान से इस लुक को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि फिल्म पठान (Pathan) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान के साथ रोमांस करती नजर आने वाली है। वहीं इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। पठान फिल्म से शाहरुख खान 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। वही यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल अर्थ तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान डंकी और जवान से भी दर्शकों को इंटरटेन करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Alia Bhatt ने Darlings में अपने ही पति को किया किडनैप, इस बात का लिया बदला

Latest Posts

ये भी पढ़ें