Deepika Padukone ने सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन के साथ बनाया ये ख़ास कनेक्शन

दीपिका पादुकोण के कुछ रिश्तेदार यूएसए में भी रहते हैं। ऐसे में अपने हॉलिडेज पर उनसे मिलने दीपिका वहां चली गई। लेकिन दीपिका की ये वैकेशन और भी खास तब हो गई जब उन्हें सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन के 10वें एडिशन के लिए बतौर चीफ गेस्ट इंवाइट किया गया।

Deepika Padukone Attends Konkani Convention: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पिछने कुछ समय से बेहद बिजी हैं। ब्रैंड शूट्स से लेकर कान्स में जूरी ड्यूटीज और पठान और प्रोजेक्ट के की शूटिंग के चलते दीपिका को खुद के लिए वक्त ही नही मिल रहा था। लेकिन हाल में अपने काम से ब्रेक लेकर दीपिका यूएसए में वैकेशन एंजॉय कर रही हैं और साथ ही अपनी फैमिली को भी समय दे रहीं है।

दरअसल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Instagram) के कुछ रिश्तेदार यूएसए में भी रहते हैं। ऐसे में अपने हॉलिडेज पर उनसे मिलने दीपिका वहां चली गई। लेकिन दीपिका की ये वैकेशन और भी खास तब हो गई जब उन्हें सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन के 10वें एडिशन के लिए बतौर चीफ गेस्ट इंवाइट किया गया।

सिलिकॉन वैली के केंद्र में आयोजित तीन दिन के इस इवेंट में प्रदर्शनों, म्यूजिक शोज, सेमिनार्स, फूड और काम के साथ साथ कोंकणी कल्चर की विरासत को सेलिब्रेट किया गया। बता दें ये एक ऐसी पहल है जो इस कल्चर को दुनिया भर जिंदा रखेगी।

दीपिका के साथ उनका परिवार और रणवीर सिंह भी इस इवेंट में मौजूद थे, जिन्होंने इसे खूब एंजॉय किया । इसकी शुरूआत शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस के साथ हुई थी।

इस इवेंट में दीपिका को अपनी रूट्स और समुदाय के साथ जुड़ने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपने सफर, कल्चरल इंफ्लूएंस, अपब्रिंगिंग और प्रोफेशनल जर्नी पर काफी देर तक बात की। इस मौके पर दीपिका की फैमिली और रणवीर सिंह ने भी उन्हें स्टेज पर ज्वाइन किया और जिसके बाद सैन जोस मैकनेरी कन्वेंशन सेंटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

दुनिया में सबसे बड़ी वैश्विक कोंकणी प्रतीकों में से एक के रूप में, दीपिका पादुकोण का समुदाय पर एक शक्तिशाली प्रभाव रहा है जो उन्हें गर्व से देखते हैं। बाद में सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर कोंकणी एसोसिएशन ऑफ कैलिफोर्निया को धन्यवाद दिया। उसने पोस्ट में लिखा, “अपने पिछले इतिहास, मूल और संस्कृति के ज्ञान के बिना लोग बिना जड़ों के पेड़ की तरह हैं। आपके प्यार, गर्मजोशी और आशीर्वाद के लिए #KAOCA और मेरे समुदाय के लोगों को धन्यवाद। मुझे और अधिक गर्व नहीं हो सकता था। ”

ये भी पढ़ें: Ek Villian Returns से रिलीज हुआ Galliyan Returns गाना, लोगों ने कहा – ओरिजिनल बेस्ट होता हैं

ताज़ा ख़बरें