B’Day: सैकड़ों बच्चों में से चुना था ‘तारे जमीन पर’ का ईशान, आमिर संग बना Superstar, अब 17 साल में बदल गया पूरा Look!

इन दिनों दर्शील अपने नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है जिसमें वह श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं।

बेबाक बातें, मासूम चेहरा और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले यह छोटा सा बच्चा आपको याद ही होगा? जी हाँ।। ये वही बच्चा है जिसने 17 साल पहले इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में ईशान का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में जो अब काफी बड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह एक बार फिर से आमिर खान के साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं। इस बल कलाकार का नाम दर्शील सफारी है लेकिन लोग उन्हें ईशान के नाम से जानते हैं। आज 9 मार्च को दर्शील सफारी 27 साल के हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं दर्शील के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

छोटी से उम्र में कमाया नाम
9 मार्च 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार मैं जन्मे दर्शील को सैकड़ो बच्चों के ऑडिशन में से सिलेक्ट किया गया था। फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। वैसे तो फिल्म को रिलीज हुए 17 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी इस छोटे से का किरदार लोगों के जहन में बसा हुआ है। दर्शील की उम्र उस दौरान केवल 10 साल थी। बड़े-बड़े दांत और मासूम चेहरा लिए ईशान ने इस फिल्म में काम किया था और उनके काम को भी काफी पसंद किया गया। या यूं मान लीजिए की पूरी फिल्म ही ईशान यानी कि दर्शील सफारी के ऊपर आधारित थी। अभिनेता आमिर खान भी इस फिल्म में नजर आए थे और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

इन फिल्मों में भी किया काम
बता दें, इस फिल्म में में काम करने के बाद दर्शील ने ‘बम बम बोले’ और ‘जॉक्कोमॉन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। इसी बीच दर्शील अपनी पढ़ाई लिखाई में व्यस्त हो गए। इसके बाद साल 2016 में दर्शील ने सीरीज ‘ये है आशिकी’ में काम किया। इसके अलावा उन्होंने ‘हुकुस-बुकुस’ फिल्म में भी काम किया जो स्पोर्ट्स पर आधारित थी। अब हाल ही में दर्शील करीब 17 साल बाद आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में नजर आए जिसमें भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान दर्शील ने अपने रोल के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि, “मेरी हाइट, मेरे दांत, मतलब हर चीज के लिए स्कूल में मेरा मजाक उड़ाया गया है। मेरे दाँत मानो 1 किलोमीटर बाहर निकले हुए थे। यह सब किसी कारण से होता है। वो सब हुआ और फिर उन दांतों की वजह से मुझे फिल्म मिल गई।”

पलक संग करेंगे काम
उन्होंने आगे बताया कि, “मैं एक अलग तरह का ही सेंसिटिव ल बच्चा था। हर चीज मुझे दुख पहुंचाती थी। जब आप एक अभिनेता बन जाते हैं, तो आपको शोर को शांत करना होता है, लेकिन पूरी तरह से नहीं। आपको यह जानना होगा कि क्या वास्तविक है या क्या नहीं। अगर वो कहते हैं कि दर्शील आलसी हो रहे हैं तो यह सच है और मुझे इस पर काम करना होगा। लेकिन अगर वो कहते हैं कि दर्शील को अभिनय पसंद नहीं है, तो यह झूठ है।”

बता दें, इन दिनों दर्शील अपने नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है जिसमें वह श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं।

ताज़ा ख़बरें