बॉम्बे हाई कोर्ट के जज Gautam Patel ने  बोला Singham जैसी फिल्में समाज को एक गलत संदेश देती हैं, बोले यह काफी खतरनाक है

बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल ने अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ पर एक बड़ा बयान दिया है।

Bombay High Court Judge Gautam Patel Big Statement On Singham: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ जिसे देशभर के लोग काफी प्यार करते हैं और इस फ्रेंचाइजी की  फिल्मों को काफी देखा जाता है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में हिट हैं और तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ अगले साल 15 अगस्त  2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी बीच बॉम्बे हाई कोर्ट के जज  गौतम पटेल ने ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों को समाज के लिए एक खराब फिल्म बता दिया है। जस्टिस गौतम पटेल का मानना है कि इस प्रकार की फिल्में समाज को एक गलत संदेश देती हैं। 

PTI के अनुसार जस्टिस गौतम पटेल ने हाल ही में इंडियन पुलिस फाउंडेशन के एक प्रोग्राम में फिल्म सिंघम पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’फिल्मों में, पुलिस न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई करती है, जिन्हें विनम्र, डरपोक, मोटे चश्मे वाले और अक्सर बहुत खराब तरह से कपड़े पहने हुए दिखाया जाता है। वे अदालतों पर दोषियों को छोड़ देने का आरोप लगाते हैं। हीरो पुलिस अकेले ही न्याय दिलाती है। सिंघम फिल्म में विशेष रूप से इसके क्लाइमेक्स सीन में दिखाया गया है जहां पूरी पुलिस फोर्स प्रकाश राज द्वारा निभाए गए राजनेता पर उतर आती है और दिखाती है कि अब न्याय मिल गया है। लेकिन मैं पूछता हूं, क्या ऐसा है?’’

 पटेल ने आगे कहा कि,  ‘’हमें सोचना चाहिए कि वो संदेश कितना खतरनाक है। यह अधीरता क्यों है? इसे एक ऐसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जहां हम निर्दोषता या अपराध का फैसला करते हैं। ये प्रक्रियाएँ धीमी हैं,उन्हें होना ही होगा मुख्य सिद्धांत के कारण कि किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को जब्त नहीं किया जाना चाहिए।’’ हालांकि, जस्टिस गौतम जस्टिस पटेल के इस बयान पर अभी तक निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन ने किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

बात करें, ‘सिंघम अगेन’ की तो इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है, इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं नजर आयेंगे।  

ये भी पढ़ें: Fardeen Khan ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर बोली यह प्यारी बात, कहा मैं  हिंदू और मुसलमान दोनों ही हूं, बताया गणेश चतुर्थी का महत्व

ताज़ा ख़बरें