Queen Elizabeth II Death : ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II Death) के निधन ने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है। 96 की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली है। बता दे कि स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल महल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने काफी लंबे समय तक ब्रिटेन पर राज किया। ऐसे में अब उनके निधन के बाद बॉलीवुड के सितारे भी लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, सुष्मिता सेन, रितेश देशमुख सहित कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड एक्टर सुष्मिता सेन ने अपने ट्विटर पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘क्या अतुल्य जिंदगी थी। उन्हें रंगो से बेहद प्यार था और इन्होंने अपनी जिंदगी के हर रंग को जिया है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे क्वीन एलिजाबेथ।’ तो वहीं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि,’ एक युग का अंत हुआ है। कठिन समय में भी उन्होंने अपनी गरिमा को नहीं जाने दिया। आज एक उदासी भरा दिन है। यूके और उनके परिवार को मेरी सांत्वनाए।’
आपको बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी क्वीन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें :Brahmastra देख दर्शकों ने पीटा अपना सिर, Ranbir Kapoor और Alia Bhatt से निराश हुए फैंस