Shamita Love Manoj: टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के खत्म होने के बाद भी शमिता लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बयान के चलते। तो कभी अपने लव इंटरेस्ट के चलते। बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को उनकी मोहब्बत मिली जिसका नाम है राकेश बापट (Raqesh Bapat)। जिसके साथ पिछले कई महीनों से शमिता लगातार सुर्खियों में बनी है। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक वक्त पर शमिता शेट्टी का दिल अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) पर भी आया था। और तब मनोज बाजपेयी शादीशुदा थे।
यह बात है साल 2005 की, जब शमिता बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही थी। फिल्म ‘फरेब’ (Fareb) में शमिता पहली बार अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आई थी। और इसी फिल्म में पहली बार वह मिली थी मनोज बाजपेयी से। इस फिल्म में शमिता को मनोज को कई बाहर सिड्यूस करना था। शमिता और मनोज के बीच कई लव मेकिंग सीन को भी इस फिल्म में दर्शाया गया है। बताया जाता है कि शमिता मनोज के एक्टिंग क्राफ्ट पर फिदा हो गई थी। मनोज बाजपेयी जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School Of Drama) से आते हैं। जो अभिनय करते वक्त अपने आपको अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से मिला लेते हैं। उन्हें देखकर शमिता उनकी दीवानी हो गई थी।
फिल्म फरेब के रिलीज के बाद भी शमिता और मनोज का नाम कई दिनों तक चर्चा में बना था। लेकिन समय के साथ मनोज बाजपेयी अपनी शादीशुदा जिंदगी में और एक्टिंग सफर को कामयाब बनाने में व्यस्त हो गए। वहीं शमिता धीरे-धीरे बॉलीवुड से किनारा करती हुई नजर आई। इस के बाद शमिता का नाम आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) और हरमन बवेजा (Harman Baweja) के साथ भी जोड़ा गया था।
फिलहाल तो शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में मिले राकेश बापट संग अपने प्यार को परवान चढ़ा रही हैं। दोनों की जोड़ी को इनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। बिग बॉस सीजन 15 में राकेश बापट शमिता शेट्टी का सपोर्ट बन कर भी गए थे। सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस दोनों को शादी करने की सलाह लगातार दे रहे हैं। देखना तो यह होगा कि क्या शमिता का यह प्यार पूरा होगा भी या नहीं।
यह भी पढ़े: Badhaai Do Song: फिल्म ‘बधाई दो’ के सॉन्ग ‘अटक गया’ के साथ इस वेलेंटाइन को बनाये अधिक खुशनुमा