Balrampur Rape Case Anushka Sharma Reaction: उत्तर-प्रदेश के हाथरस (Hathras) में हुए मामलें का गुस्सा अभी तक लोगों में शांत ही नहीं हुआ था, जिसके बाद बलरामपुर (Balrampur) के गैंगरेप (Gangrape) हादसे ने लोगों में और भी क्रोध पैदा कर दिया है। इन गैंगरेप घटनाओं पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrities) कर गुस्सा भी जमकर फूटता नजर आ रहा है। इस बीच प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इन मामलों में महिला के असुरक्षित होने को लेकर एक पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के जेंडर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनुष्का शर्मा का कहना है कि लड़का होने को समाज की विशेषाधिकार या प्रतिष्ठा समझना गलत है। एक्ट्रेस ने नोट शेयर कर लिखा- ”बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि इस तथाकथित विशेषाधिकार को गलत तरीके से और बहुत ही पुरानी नजरिए के साथ देखा गया है। जिस चीज में विशेषाधिकार है वह इसमें कि आप अपने लड़के को सही परवरिश दें ताकि वह लड़कियों की इज्जत करे। समाज के प्रति पैरेंट होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए इसे विशेषाधिकार ना समझें.”

अनुष्का शर्मा इंस्टा स्टोरी
अनुष्का ने लिखा- ‘बच्चे का जेंडर आपको विशेषाधिकार या प्रतिष्ठित नहीं बनाता पर यह असल में समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बेटे को ऐसी परवरिश दें कि एक महिला यहां सुरक्षित महसूस करे.’अनुष्का ने इससे पहले उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में हुए रेप केस पर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- ‘अभी कुछ ही समय गुजरा था और हम एक और दिल दहला देने वाली क्रूर रेप के बारे में सुन रहे हैं। कौन हैं वे राक्षस जो एक मासूम की जिंदगी तबाह करने के बारे में सोचते हैं’.
आपको बता दे, अनुष्का शर्मा से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस गैंगरेप घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुष्का से पहले कृति सनोन ने भी एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर अपना क्रोध सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रखीं।