An Action Hero बनकर Ayushmann Khurrana ने दिखाया अपना एक्शन अंदाज, फिल्म से पहला लुक हुआ रिलीज

Ayushmann Khurrana's An Action Hero First Look Poster: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Ayushmann Khurrana’s An Action Hero First Look Poster: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर है जो सामाजिक मुद्दे पर फिल्में बनाते है। एक्शन हीरो के रूप में आयुष्मान खुराना को देखना हर फैन की इच्छा है। अब आयुष्मान खुराना अपने एक्शन अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) का दर्शक इंतजार कर रहे है। ऐसे में दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। आयुष्मान खुराना इस पोस्टर में बिल्कुल स्टनिंग लग रहे हैं । इस पोस्टर में वह बंदूक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और पोस्टर में फिल्म का चेजिंग सीक्वेंस की झलक है। आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का दमदार ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर एन एक्शन हीरो (An Action Hero) फिल्म ने अपने रोमांचक टीज़र की रिलीज़ के बाद ऑडियंस के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है । अपने स्लीक एक्शन और ऑफबीट, व्यंग्यपूर्ण सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ, फिल्म की रिलीज का बेसब्री इंतजार है। ‘एन एक्शन हीरो’ इस 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है और इसके प्रशंसकों का इंतजार भी पूरा होगा।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और आनंद एल राय अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित कलर येलो प्रोडक्शन ‘एन एक्शन हीरो’ प्रस्तुत करते हैं, जो आनंद एल राय द्वारा निर्मित, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है।

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt, Mithun Chakraborty ने शुरू की Baap Of All Films की शूटिंग, Sunny Deol और Jackie Shroff ने पोस्टर किया शेयर

Latest Posts

ये भी पढ़ें