Corona से पीड़ितों की मदद कर रहे Virat और Anushka द्वारा ‘राहत कोष’ में जुटाए गए इतने करोड़ रुपये, जाने पूरी डिटेल

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एक राहत कोष बनाया है। इसके जारिए आने वाले पैसों से वह फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) और कोरोना (Corona Infection) से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं।

Anushka Sharma and Virat Kohli thanks everyone: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर तेजी से फैलता दिख रहा हैं। आएदिन कोरोना से पीड़ितों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bolywood Film Industry) से कई सेलिब्रिटीज लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस से प्रभावित लोगों के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दवाइयां, ऑक्सीजन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं। इन लोगों की मदद करने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं। ये कपल पूरी लगन के साथ लोगों तक मदद पहुचा रहे हैं।

दरअसल अन्य कई सितारों की तरह कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एक राहत कोष बनाया है। इसके जारिए आने वाले पैसों से वह फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) और कोरोना (Corona Infection) से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के इस खास कपल ने अब तक 5 करोड़ रुपये तक का फंड जुटा लिया (Anushka-Virat Collected 5 crore) है। इसके लिए उन्होंने हर किसी का धन्यवाद भी किया है। फंड जुटाने की जानकारी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। अनुष्का के पोस्ट पर लोग उन्हें इस नेक काम के लिए दुआएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़े: Corona महामारी के बीच Rakhi Sawant की लोगों से ख़ास अपील, सलमान खान या सोनू सूद बने देश के प्रधानमंत्री !

Anushka-Virat Collected 5 crore

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अनुष्का ने लिखा, ‘इस मील के पत्थर तक पहुंचने में हमारी मदद करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत धन्यवाद।’ अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हालही में बॉलीवुड (Bollywood Industry) से हॉलीवुड इंडस्ट्री (Hollywood Industry) तक धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने भी कोरोना से प्रभावित लोगो के लिए फंड जुटाने की अपील की थी। इसी तरह बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे इन दिनों प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

ताज़ा ख़बरें